गर्मजोशी के साथ्ा केजरीवाल से मिले PM नरेंद्र मोदी, केजरीवाल की मांग पर दिया विचार करने का आश्वासन
मोदी ने गर्मजोशी से मिलाया हाथ
आप आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज करीब 15 मिनट की मुलाकता पीएम मोदी से की. इस दौरान केजरीवाल के सहयोगी नेता मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहें. केजरीवाल और सिसोदिया सुबह करीब साढ़े दस बजे पीएम आवास 7 रेस कोर्स रोड में मोदी से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भी फूलों का गुलदस्ता देकर केजरीवाल का स्वागत किया. इतना ही नहीं उन्होंने गर्मजोशी से केजरीवाल और सिसोदिया से हाथ भी मिलाया. करीब 15 मिनट की मुलाकात खत्म होने के बाद वहां मौजूद रहे मनीष सिसोदिया ने बताया कि पीएम मोदी को 14 फरवरी को महाराष्ट्र जाना है, ऐसे में उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर असमर्थता जाहिर की.
पूरा सहयोग देने की बात भी दोहराई
इसके अलावा उन्होंने बताया कि बैठक में केजरीवाल की ओर से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने को लेकर चर्चा की. इस पर पीएम ने इस मसले पर विचार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद फिर पीएम मोदी ने केजरीवाल को दिल्ली के विकास में केंद्र की ओर से पूरा सहयोग देने की बात भी दोहराई. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अरविंद की जीत के बाद भी उन्हें बधाई देने के साथ ही पूरे सपोर्ट की बात कही थी. बताते चलें कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने कल से नेताओं से मिलने का सिलसिला शुरू किया है. जिससे अब तक वे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू से भी मुलाकात कर चुके हैं.