TNPL 2023 : क्रिकेट मैदान में हुआ अनोखा कारनामा, जानें क्यों सोशल मीडिया पर छाया आर अश्विन का ये फैसला
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। TNPL 2023 : भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी फाइनल अश्विन) के फाइनल में नहीं खेले लेकिन भारत वापस आकर तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में खेल रहे हैं। अश्विन टीएनपीएल में डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम के कप्तान हैं। ऐसे में टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में अश्विन की टीम का त्रिची की टीम से मुकाबला था। ESPNcricinfo के मुताबिक इस दाैरान रविचंद्रन अश्विन ने एक अनोखा कारनामा किया है। इसकी वजह से एक ही बॉल पर दो बार डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) लिया। क्रिकेट में यह कारनामा पहली बार देखा गया है। थर्ड अंपायर का फैसला
त्रिची की पारी के 13वें ओवर में अश्विन गेंदबाजी करने पहुंचे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज राजकुमार ने एक बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया लेकिन चूक गए और गेंद विकेटकीपर अश्विन के पास चली गई। इस दाैरान अश्विन ने फील्ड अंपायर से कैच आउट की बात कही जिसके बाद आउट दे दिया गया लेकिन बल्लेबाज ने इस फैसले के खिलाफ डीआरएस लेने का फैसला किया। इस पर थर्ड अंपायर ने टीवी रीप्ले देखा। इसके बाद उन्होंने भी माना कि जमीन से टकराने की वजह से लाइन अल्ट्रा एज पर दिख रही है। ऐसे में थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया।
अश्विन ने डीआरएस लियाइस दाैरान जैसे ही थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट दिया तो अश्विन ने उनकी तरफ से डीआरएस ले लिया। इसके बाद अश्विन मैदानी अंपायर से बात करने लगे। अश्विन को दोनों फील्ड अंपायरों के साथ बहस भी हुयी इसके बाद एक बार फिर थर्ड अंपायर ने टीवी रिप्ले में कैच देखा और फिर बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया। ऐसे में एक बार फिर अश्विन द्वारा लिए गए डीआरएस पर बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया गया। क्रिकेट के मैदान पर हुआ यह कारनामा काफी चर्चा में हैं। बतादें कि अश्विन की टीम डिंडिगुल ड्रैगन्स ने 6 विकेट से जीत लिया।