ऑल इंडिया त्रृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को सदन में अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उनका कहना था कि पश्चिम बंगाल में हिंसा की वजह से वे कुछ भी कर पाने में असमर्थ हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। त्रिवेदी ने कहा, 'मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे राज्य में हिंसा हो रही है। हम यहां कुछ भी बोल पाने में असमर्थ हैं। मैं अपनी पार्टी का आभारी हूं, जिसने मुझे यहां भेजा। मैं यहां घुटन महसूस कर रहा हूं। हिंसा की वजह से राज्य में हम कुछ भी करने में समर्थ हैं। मेरी आत्मा ने कहा यदि तुम कुछ नहीं कर सकते तो अपने पद से इस्तीफा दे दो। मैं पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए काम करता रहूंगा।'टीएमसी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए कई नेता
त्रिवेदी के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया जताते हुए टीएमसी सांसद सुखेंदु एस राॅय ने कहा कि पार्टी उनकी जगह जमीन से जुड़े एक अन्य कार्यकर्ता को राज्यसभा भेजेगी। पूर्व में सुवेंदु अधिकारी सहित कई टीएमसी नेता पार्टी छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में 294 सीटों के लिए इस साल चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग द्वारा अभी चुनाव की तिथियों की घोषणा किया जाना है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh