ऑस्कर विनर रहे टाइटैनिक के संगीतकार जेम्स होर्नर की विमान हादसे में मौत
एक अद्भुत इंसान को खो दियाहॉलीवुड के संगीतकार जेम्स होर्नर के विमान हादसे में मारे जाने की खबर उनकी सहायिका सिल्विया पैटरीकजा ने दी है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि 'हमने एक बड़े दिल वाले और अविश्वसनीय प्रतिभा से भरपूर एक अद्भुत इंसान को खो दिया है'बतौर संगीतकार होर्नर का काम आने वाली फिल्म 'साउथपॉ' ,'वुल्फ टोटेम' और 'द 33' में आखिरी बार देखने को मिलेगा। 61 साल के संगीतकार जेम्स होर्नर कल विमान से किसी काम से जा रह थे। सबसे खास बात तो यह है कि विमान को वह खुद ही चला रहे थे। इस दौरान उनका विमान सांता बारबरा के उत्तरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।10 बार ऑस्कर के लिए नामिनेट
बतातें चलें कि जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित 1997 सर्वश्रेष्ठ फिल्म विजेता 'टाइटैनिक' की म्यूजिक कंपोजिंग जेम्स होर्नन ने की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर आवार्ड भी था। उनकी इस कंपोजिंग की करीब 27 मिलियन कापियां पूरी दुनिया में बेची गई थीं।जेम्स कैमरून के साथ एक बार फिर वह 1986 फिल्म 'एलियंस'और 2009 की फिल्म 'अवतार' के लिए नामित किए गए थे। उनकी 'ब्रैवहार्ट', और 'अवतार'जैसी फिल्मों आज भी लोगों के जेहन में पूरी तहर से समाहित हैं। संगीतकार जेम्स होर्नर का नाम कुल 10 बार ऑस्कर के लिए नामिनेट हुआ था।काफी पॉपुलेरिटी हासिल की थीजेम्स होर्नस की फिल्मों में 1979 में आई फिल्मThe Lady in Red, 1981 में बनी फिल्म Wolfen आदि काफी फेमस हुई थी। इसके अलावा 1983 में आई फिल्म Red Hea, 1989 में बनी फिल्म Glory आदि भी दर्शकों के बीच छा गई थीं। इसके अलावा फेमस फिल्मों में 2000 में आई फिल्म How the Grinch Stole Christmas व 2004 में बनी फिल्म Troy व इसके बाद 2012 में बनी फिल्म Amazing Spider-Man भी लोगों को काफी पसंद आई थी। इन मशहूर फिल्मों के अलावा उन्होंने और भी अनेक फिल्मों में काम किया था।
Hindi News from Hollywood News Desk