टिस्का चोपड़ा बोलीं 'इरफान खान हैं बाॅलीवुड में मेरे होने की वजह', बताया लोग उनके जाने को पर्सनल लाॅस क्यों समझ रहें
मुंबई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ एक फिल्म में अभिनय किया है। दोनों की इस फिल्म का नाम 'किस्सा' है। टिस्का ने बताया कि इरफान ने करियर के शुरुआती दौर में एक्ट्रेस की मदद की। उनके स्ट्रगल के दिनों में इरफान ने एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाया। एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं 90 के दशक से करियर बनाने का संघर्ष करते- करते निराश महसूस करने लगी थी। फिर मैंने सोचा कि मैं अभिनय छोड़ देती हूं क्योंकि यहां मेरा ठिकाना नहीं है।'
इरफान ने इंडस्ट्री छोड़ने से रोकाटिस्का ने आगे कहा, 'मुझे याद है कि इरफान और तिग्मांशु धूलिया ने सेट पर मुझसे कहा था देख लो, कैसे हार मान रही है, एक्टिंग छोड़ देना है? ठीक है, छोड़ दे, लेकिन याद रख, अपने तरीके से आगे बढ़ने के लिए, हिम्मत चाहिए होती है ने... गट्स चाहिए गट्स।' टिस्का ने बताया कि इरफान ने फिल्मों की डीवीडी मुझे लाके दी जैसे की बुलेट्स ओवर ब्राॅड और वन्स अपाॅन अ टाइम इन अमेरिका। ये टिस्का के लिए किसी टास्क की तरह है कि वो फिल्में देख कर कुछ सीख सकें। बाद में इरफान ने टीवी शो प्रोड्यूस किया, 'स्टार बेस्टसेलर्स' और 'हम साथ- साथ हैं क्या?'। इसे उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने लिखा और उसका निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने किया था।
अब जाना लोग उनके जाने का पर्सनल लाॅस क्यों समझ रहेटिस्का बोली, 'इरफान ने मुझे कई तरह के चैलेंजेस दिए और सिखाया। उनके साथ- साथ तिग्मांशु और कई और लोगों ने मुझे एक्टिंग से जुड़े चैलेंज लेने के लिए सपोर्ट किया। जब कुछ दिन बीत गए तो मैं इमोशनली एक बेटर स्टेज पर थी। तब मैं समझ पाई की इरफान के जाने को लोग अपना पर्सनल लाॅस समझ रहे हैं। मुझे लगता है कि अगर आपर उसे पर्सनली नहीं भी जानते पर उन्होंने इंडस्ट्री के कई लोगों की मदद की है। '