नये साल में होना चाहते हैं सफल तो अपनायें ये टिप्स
2- हेल्दी लाइफस्टाइल
अगर आप जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं तो उसमे सबसे मुख्य भूमिका आप का शरीर निभाता है। क्योंकि सब कुछ आप के शरीर से ही शुरु होता है। इसलिए पहले आप को अपनी हेल्थ को दुरुस्त करना होगा जिसके लिए आप को अच्छा खान पान और एक्सासइज की जरूरत है।
4- दिमाग खोल कर सोचें
निश्चित सोच वाले लोगों का मानना है कि उनका टेलेंट सिर्फ इसी चीज के काम आएगा और इसी से उनको सफलता मिलेगी, लेकिन यह गलत है। वहीं, सफल लोग इसेजानते हैं। वह अपनी सोच को बढ़ाने के लिए रोज काम करते हैं। नई जानकारी हासिल करते हैं। नई चीजें सीखते हैं और अपनी जिंदगी को बदलने में उन सभी चीजों को लगाते हैं।
6- परफेक्शनिस्ट ना बने
कोई भी चीज परफेक्ट नहीं होती चाहे आप कितनी भी कोशिश क्यों न करें। विफलता का डर या सफलता का डर भी अकसर कदम उठाने के लिए मजबूर करते हैं और दुनिया के सामने अपने काम को रखने के लिए कहते हैं। लेकिन मौके इसलिए भी रह जाते हैं क्यों कि हम सही वक्त का इंतजार करते हैं। सफल लोग यह बात जानते हैं। इसलिए वह एक चीज को चुनते हैं और उसे पूरा करते हैं। चाहे वह कोई भी बिजनेस आइडिया क्यों न हो।
8- नो कहना सीखें
सफल लोग यह जानते हैं कि अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उन्हें अपने दोस्तों परिवार और साथ काम करने वालों की डिमांड, एक्टिविटी और काम को ना कहना होगा। शॉर्ट टर्म में आपको तुरंत मिलने वाले सुख का थोड़ा बलिदान करना पड़ सकता है लेकिन जब आपका लक्ष्य पुरा होगा तो आपको अच्छा ही लगेगा।
9- बेहतरीन लोगों के साथ बितायें समय
जिन लोगों के साथ हम ज्यादातर वक्त गुजारते हैं हम उनकी तरह ही बन जाते हैं। यहां कुछ लोग पहले पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कम एडवांस होते हैं और कुछ उनसे ज्यादा एडवांस होते हैं। अगर आप अपने से कम एडवांस लोगों के साथ रहेंगे तो आपकी सफलता भी कम होगी। हमेशा अपना समय अपने से सुपीरियर लोगों के साथ बितायें।