अगर कर्ज से हो गए हैं परेशान तो राशि के अनुसार जानें आसान उपाय
कई बार व्यक्ति को ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसमें वह कर्ज लेने के लिए मज़बूर हो जाता है। कई बार इसे चुकाते-चुकाते कई लोगो की पूरी उम्र भी लग जाती है। ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी बता रहे हैं राशियों के अनुसार ज्योतिष में बताए गए कुछ उपाय, जिससे आपको अपने कर्जों से मुक्ति मिल सकती है।
गणेश जी की पूजा करेंमेष- नहाने के पानी में शहद मिला कर नहाने के बाद अपनी बुआ से आशीर्वाद लें। नित्य हरे रंग के गणेश जी की मूर्ति की पूजा करें। साथ ही गणेश जी को प्रतिदिन 11 दूर्वा अर्पित करें।वृष- अगर इस राशि के जातक शादीशुदा हों तो नहाने के पानी में दूध व गंगा जल मिला कर स्नान करें और कोशिश करें कि उनकी पत्नी उनसे किसी भी बात पर रूठे नहीं। माँ लक्ष्मी को गुलाबी फूल अर्पित करें। इसके अलावा शुक्रवार के दिन कुंवारी कन्याओं के बीच मिश्री बांटे।
मिथुन- पानी में कुछ बूंदे गुलाब जल मिला लें। गुड़ का दान करें। मंगलवार का व्रत रखने का प्रयास करें। साथ ही हनुमान जी का चरण गंगा जल से धोएं।बृहस्पतिवार को केले का दान करेंकर्क- पीली सरसों मिला कर स्नान करें और चने की दाल दान करें। बृहस्पतिवार को केले का दान करें। साथ ही केले में जल डालें। इसके अलावा बृहस्पतिवार को तामसिक भोजन करने से बचें।
सिंह- नहाने के पानी में काले तिल मिलाएं और साबूत उड़द की दाल का दान करें। शनिवार के दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। साथ ही लोहे का छल्ला धारण करें।कन्या- सौंफ मिले पानी से स्नान करें और दाल का दान करें। भगवान शिव को तिल मिश्रित जल अर्पित करें। साथ ही शनिवार को मीठी चीज का 11 लोगों की बीच वितरित करें।इस दिन पीले वस्त्र धारण करेंतुला– पानी में पीले पुष्प मिला कर नहाएं और पीले चावलों का दान करें। बृहस्पतिवार के दिन को विष्णु सहस्त्रनाम का 11 आवृति पाठ करें। यह ध्यान रखें कि इस दिन पीले वस्त्र धारण किए हों।वृश्चिक- नहाने के पानी में हींग मिला कर स्नान करें और लाल मसूर की दाल दान करें। मंगलवार के दिन व्रत रखें। इस दिन हनुमान जी की पूजा में हनुमान जी को 11 तुलसी पत्र अर्पित करें। साथ ही बुधवार के दिन गाय को चारा खिलाएं।
धनु- पानी में दही मिला कर स्नान करें और साबूत चावल का दान करें। प्रतिदिन प्रातः काल भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा करें। साथ ही शुक्रवार को कन्याओं के बीच सफेद मिठाई बांटें।
गणेश जी को मोदक का भोग लगाएंमकर- हरी इलायची मिला कर स्नान करें और साबूत मूंग की दाल गरीब को दान करें। प्रतिदिन की पूजा में गणेश जी की आरती करें। साथ ही गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं। इसके अलावा बुधवार को भगवान गणेश को इलायची अर्पित करें।कुंभ- गंगा जल को स्नान के पानी में डालकर नहाएं और चीनी का दान करें। सोमवार के दिन शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करें। इसके अलावा शिव को धतूरा का पुष्प अर्पित करें।मीन- केसर मिले पानी से स्नान करें और गेहूं का दान करने से जल्द लाभ मिलेगा। प्रतिदिन सूर्य को जल अर्पित करें। सूर्य के मंत्र का जाप करें। इसके अलावा रविवार के दिन गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं।अगर प्रतिदिन करें ये आसान काम तो मनोकामनाएं होंगी पूरी, नहीं रहेगा कोई अभावअगर चाहते हैं धन अपार तो बुधवार को करें ये 6 उपाय, मां लक्ष्मी की होगी कृपा