An aquarium in the living room catches the eyes of many. There is nobody who doesn’t like to see beautiful fishes swimming in the cute little fish tank. If you also wish to install your own little sea then you just have to wait for a couple of hours to install it at your home.


अपने घर पर एक्वेरियम लगाना कोई बहुत बड़ा काम नहीं है बस आपको उसे इंस्टॉल करना और उसकी केयर करना आना चाहिए. जानिए  कि एक्वेरियम इंस्टॉल करने के लिए आपको किन इक्विप्मेंट्स की जरूरत होगी और उसे आप कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं.  Aquarium tanksसबसे पहले एक स्टैंडर्ड ग्लास एक्वेरियम टैंक लाइए और उसे अच्छे से चेक कर लीजिए कि वो कहीं से लीक ना हो रहा हो. टैंक का साइज आपको अपने घर की स्पेस के अकॉर्डिंग सेलेक्ट करना होगा. Coloured rocks मार्केट में कलर्ड रॉक्स बहुत से शेप्स और साइजेस में मिलते हैं. ये एक्वेरियम को ब्यूटिफुल बनाते हैं और अगर उसमें नेचुरल प्लांट्स लगा रहे हों तो उनकी रूट्स को भी पकड़े रहती हैं.Fish netsसफाई के दौरान फिश को एक टैंक से दूसरे टैंक में डालने के लिए फिश नेट को यूज किया जाता है, इसलिए यह काफी जरूरी होता है.



Plastic plants
एक्वेरियम में ओरिजिनल प्लांट्स जल्दी खराब होने लगते हैं इसलिए प्लास्टिक प्लांट्स यूज करने चाहिए. इनसे फिश को किसी तरह का इंफेक्शन भी नहीं होता है.Filter pump फिल्टर पंप एक्वेरियम के पानी को प्योरिफाई करता है. यह पंप मार्के ट में बहुत सारे इंटरेस्टिंग शेप्स में मिल जाएगा.Thermometer  

टेंपरेचर सेंसिटिव फिश रखना चाहते हैं तो उसके लिए थर्मोमीटर की जरूरत पड़ती है.How to installपहले फिल्टर पंप को एड्जस्ट करके प्लग इन करें. यह चेक कर लें कि फिल्टर में पानी का फ्लो ठीक हो. उसके बाद थर्मोमीटर का टेंप्रेचर सेट कर लें. टेंप्रेचर को स्टेबल होने में थोड़ा टाइम लगेगा. उसके बाद उसमें कलर्ड रॉक्स, प्लांट्स रख दें और उसको पानी से ऊपर तक फिल कर के टैंक में फिश डाल दें.How to take care

पिरान्हा, बेट्टा, ऑस्कर, पैराडाइज आदि मछलियां अकेला रहना ही पसंद करती हैं. दूसरी मछलियों का शिकार करने में ये जरा से देर नहीं लगाती. इसलिए इन्हें एक्वेरियम में नहीं डालना चाहिए. एक्वेरियम में क्लोरीनयुक्त पानी को डालने में थोड़ा बचना चाहिए. एक्वेरियम में फिश को खाना ज्यादा नहीं डालना चाहिए. एक्वेरियम का पानी समय-समय पर बदलते रहना चाहिए.

अमन शर्मा, एक्वेरियम एक्सपर्ट

Posted By: Surabhi Yadav