Coffeelicious!
मैनुअली बीट करके कॉफी को एस्प्रेसो टच देना अगर आपको टाइम टेकिंग जॉब लगता है तो जानिए इसे बनाने का एक और ईजी मेथड. माइक्रोवेव का यूज करके आप इन कुछ सिंपल स्टेप्स में बढिय़ा फ्रॉथ वाली कॉफी तैयार कर सकते हैं.
1.एक लिड वाले जार में कॉफी, मिल्क, पानी और चीनी उतनी क्वॉन्टिटी में डालें जितनी आपको एक कप कॉफी में चाहिए. title=Coffee alt=Coffee src="https://img.inextlive.com/inext/inext/Inext_p_lfoo_2coffeelicious.jpg">
2. जार को लिड से ढक कर 30 सेकेंड्स तक इतना शेक करें कि उसमें अच्छा खासा फोम बन जाए.
3.लिड हटाकर अब जार को माइक्रोवेव में रखें. ऐसा करने से फोम जार के टॉप तक आ जाएगा और माइक्रोवेव की हीट उस फोम को बरकरार रखेगी.
4.अब एक अलग बाउल में फ्रेश क्रीम में थोड़ी सी कॉफी डालकर मिक्स्चर को अच्छे से व्हिस्क करें.
5.अब कॉफी को कप में स्पून यूज करते हुए ऐसे डालें ताकि फोम बना रहे. उसके ऊपर क्रीम के मिक्स्चर को भी ऐसे डालें ताकि फोम कॉफी में मिक्स ना हो. गर्मागर्म एस्प्रेसो तैयार है.
6.याद रहे कि कॉफी को माइक्रोवेव में ढाई या तीन मिनट तक ही हीट करें.