आपकी शादी शुदा जिंदगी बिना शक आपके लिए सबसे महत्‍वपूर्ण होती है पर फिर भी अपने रिश्‍ते को बचाने और निभाने के लिए आप जितने अलर्ट शादी के पहले होते ळें यानि अपने अफेयर या कोर्टशिप के दौरान उतने शादी के बाद नहीं रहते। या हो सकता है पति पत्‍नी दोनों ही शादी को फॉर ग्रांटेड ले लेते हैं। ये बिलकुल गलत है और कई बार शादी टूटने की वजह तक बन सकते हैं। चलिए आज हम बताते हैं कि किन बातों का ख्‍याल रख कर आप अपनी शादी को खुशहाल बनाये रख सकते हैं।

सोने का समय साथ ही हो
जाहिर है आप पति पत्नी हैं तो एक ही रूम शेयर करते होंगे, पर आपका रूम और बेड ही नहीं सोने का समय भी एक होना चाहिए। ज्यादातर यही होता है कि पति देव तो खाना खाकर बेडरूम में चले जाते ळें और शायद टीवी देखते सो जाते हैं पर बेगम साहिबा पूरे किचन की सफाई करके सुबह के जरूरी कामों की तैयारी करके तब बेडरूम में पहुंचती हें और सोये हुए पति को जगाने का तो ख्याल ही नहीं करतीं लिहाजा कितनी बातें अनकही रह जाती हैं। ये अनकही बातें कब शिकायत बनती हें पता ही नहीं चलता और दूरियां बढ़ने लगती हैं। लिहजा बेहतर होगा कि सोने जाने का समय एक ही रखें और शिकायतों शिकवों से हट कर प्यार भरी बातें करते हुए एक दूसरे की बाहों में सो जायें।

नो फोन नो लैपटॉप
जी हां इलेक्ट्रानिक आइटम्स के नाम पर एक टीवी या म्यूजिक सिस्टम तो ठीक है जहां आप अपनी पसंद के प्रोग्राम और गाने एक साथ इंज्वॉय करें और अपने साथ को और हसीन बनायें। पर याद रखें बेडरूम मोबाइल पर बात या मैसेजिंग करने और लैपटॉप पर ऑफिस का काम निपटाने की जगह नहीं है। ये आप दोनों का स्पेस और टाइम है। कभी इमरजेंसी कीह बात दूसरी है पर रूटीन के तौर पर फोन और लैपटॉप को बेडरूम से दूर या बंद ही रखिये।

कुछ तुम कहो कुछ हम कहें

बच्चों की परेशानी, बॉस की चिकचिक, महरी की झिकझिक और बाकी परिवार की तमाम टेंशन से परे बेडरूम में एक दूसरे के दिन भर का हाल जानें और अपनी अपनी बेकरारी की कहानी सुनायें। प्यार और रोमांस की बातें करें फिल्मों की और भविष्य के सपनों की बातें करें। देखिये कैसे दिनो दिन जवान होती है आपकी मैरिड लाइफ।

 

हमें तुमसे प्यार है
ये बात हर रोज बेडरूम में जतायें और उन्हें हर दिन अपने करीब लाने की कोशिश करें। भले ही हर रात शारीरिक संबंधों की रात ना होती हो पर हर रात प्यार की रात तो हो सकती है। इसलिए पति पत्नि में से जिस को मौका मिले हर रात कोई शरारत करे और प्यार भरी छेड़छाड़ करता रहे जो फोरप्ले जैसी हो तो शादी में रस कभी कम नहीं होगा।

छूओ ना
इस का मतलब ना छूने से नहीं बल्कि एक दूसरे को छूने की कोशिश करने से है। रात को अपने बैडरूम में नियम बना लें कि एक दूसरे को छुए बिना बात नहीं करेंगे। हर दिन एक दूसरे को एक नए अंदाज में छुए। देखिये इस तरह छूने की कोशिश कैसे पूरे बदन में दौड़ती सनसनी को आपकी शादी में जिंदगी की तरह जगा देगी।

बस एक गुडनाइट किस
गुड मार्निंग किस हो ना हो एक गुडनाइट किस आपकी शादीशुदा जिंदगी की लांगिटिविटी और खुशी की मोहर बन सकती है। इसलिए सोने से पहले एक दूसरे को गुडनाइट किस जरूर दें, फिर भले ही कुछ क्षण पहले आपके बीच लड़ाई हुई हो।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Posted By: Molly Seth