A good night for your skin
जब दिनभर काम करने के बाद आप घर वापस आती हैं तो थकान के साथ स्किन पर तरह-तरह के इंफेक्शंस भी लाती हैं. वो इंफेक्शंस पॉल्यूशन, आपकी उंगलियों के थ्रू फेस में गए जम्र्स और ऑयल होते हैं. जानते हैं ब्यूटी एक्सपर्ट, प्रिती डाएस से कि किन सिंपल स्टेप्स से आप रात में अपनी स्किन की केयर कर सकती हैं.1- Wash and massage your faceरात के स्किन केयर रुटीन के लिए आप किसी हेवी क्रिम क्लिनजर को अपनी स्किन से मेकअप और डर्ट रिमूव करने के लिए यूज कर सकती हैं. मसाज करते हुए ध्यान रखें कि आपके हेयर बीच में ना आएं. मसाज के बाद आप क्लिनजर को टिशू या कॉटन से साफ करके थंठे पानी से फेस वॉश कर लें. 2: Apply tonerफेस क्लीन करने के बाद स्किन पोर्स को बंद करने के लिए टोनर अप्लाई करना जरूरी होता है. टोनर को हमेशा
अपनी स्किन टाइप के अकॉर्डिंग सेलेक्ट करना चाहिए. 3: Nourish with moisturizer स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने के बाद आपका नाइट स्किन केयर रुटीन कंप्लीट होता है. रात में स्किन पर हेवी मॉइश्चराइजर को स्माल अमाउंट में अप्लाई करना चाहिए.Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive