महंगी और high class bikes चलाने के साथ अगर आप उसे maintain repair करने की basic techniques जानते हैं तो ना सिर्फ दूसरों पर आपका अच्छा impressionपड़ेगा बल्कि आपकी bike लंबे time तक नई जैसी रहेगी.


तेजी से दौड़ती हुई आपकी रेसर बाइक अचानक से रुक जाए और वो भी किसी आइसोलेटेड जगह पर तो बाइक को वहां से मैकेनिक के पास तक लाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है. क्योंकि ये बाइक्स एक्सपेंसिव और लिमिटेड एडिशन की होती हैं इसलिए इनका जल्दी रिपेयर होना भी मुश्किल हो सकता है. लेकिन अगर आप बाइक के बेसिक मेंटेनेंस के बारे में जानते होंगे तो यह काम आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. बाइक रिपेयर के बारे में जानना आपकी बाइक की लांग लाइफ के लिए प्लस प्वॉइंट होता है. जॉन अब्राहम जो बाइक्स के लिए क्रेजी हैं, खुद ही अपनी सारी बाइक्स को मेंटेन करते हैं और इसके लिए उन्होंने एक कोर्स भी किया हुआ है. आप चाहें तो बाइक मेंटेनेंस का एक छोटा कोर्स भी कर सकते हैं या इससे रिलेटेड वर्कशॉप्स भी अटेंड कर सकते हैं.
इन वर्कशॉप्स के जरिए आप बड़ी-छोटी तरह की प्रॉब्लम्स को टैकल करना सीख पाएंगे. आप बाइक मेंटेनेंस की बुक भी ले सकते हैं.


बाइक की केयर के लिए ये रखें घ्यान

हमेशा सही समय पर बाइक की सर्विसिंग कराते रहें.बाइक में फिक्स्ड ड्यूरेशन पर इंजन ऑयल चेंज करना है. ऑयल की क्वॉलिटी अच्छी होनी चाहिए.बाइक मेंटीनेंस का ख्याल रखकर सेफ्टी से चलाने का भी घ्यान रखें.मौसम के हिसाब से बाइक की सर्विसिंग करना जरूरी है.बारिश में इंजन में पानी जाने का खतरा बना रहना.टूल किट का टाइम टू टाइम यूज करना.छोटी-छोटी प्रॉब्लम्स को खुद ही ठीक करना.कोशिश करें हर बार एक ही मकैनिक से सर्विसिंग कराएं.

 

Posted By: Surabhi Yadav