ट्रंप को टक्कर देते हुए पीएम मोदी चौथी बार टाइम पत्रिका के प्रभावशाली शख्सियतों के दावेदार
सालाना सूची बनाई जाती हैपिछले 10 सालों से भी अधिक समय से टाइम की प्रभावशाली शख्सियतों की सालाना सूची बनाई जाती रही है, जिसमें दुनियाभर में अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले कलाकारों, नेताओं, वैज्ञानिकों, कार्यकर्ताओं और उद्यमियों को जगह मिलती है। इस वर्ष की सूची की घोषणा अगले महीने की जाएगी, लेकिन पत्रिका ने पाठकों से इस वर्ष की सर्वाधिक प्रभावशाली शख्सियतों के बारे में ऑनलाइन वोट करने की अपील की है।टाइम पत्रिका में मोदी भी दावेदार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर टाइम पत्रिका की 100 प्रभावशाली शख्सियतों की सूची में दावेदार के रूप में चुना गया है। बता दें कि लगातार चौथी बार पीएम मोदी इस सूची में दावेदार के रूप में शामिल हुए हैं। इससे पहले मोदी का नाम साल 2016 और 2017 में दावेदारों की सूची में शामिल किया गया था। इसके बाद टाइम के संपादकों ने साल 2015 में 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों में मोदी का नाम भी घोषित किया था। उस समय इस पत्रिका के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मोदी पर एक लेख भी लिखा था।ये भी हैं दावेदार
टाइम 100 के दावेदारों में इस साल नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन, पाकिस्तानी-अमेरिकन एक्टर कुमेल नानजिआनी, ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, अमेजन के चीफ जेफ बेजोस, ब्रिटिश रॉयल फैमिली के सदस्य प्रिंस विलियम, उनकी पत्नी डचेज ऑफ कैम्ब्रिज कैथरीन, प्रिंस हैरी व उनकी मंगेतर मेघन मार्केल और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत कई अन्य चेहरे शामिल हैं।