टाइम ने मंगलयान मिशन को टॉप 25 इन्वेशन की लिस्ट में रखा
इस लिस्ट में मार्स ऑरबिट मिशन यानि ने मंगलयान को शामिल करते हुए टाइम ने लिखा है कि यह टैक्नलॉजी इंडिया को आने वाले टाइम में स्पेस मार्केट में आगे रखेगी. उन्होंने ये भी मेंशन किया कि कोई भी फर्स्ट अटैंप्ट में मार्स पर जाने में सक्सेजफुल नहीं हुआ है, न ही अमेरिका, रूस और कोई दूसरी यूरोपियन कंट्रीज लेकिन 24 सितंबर 2014 को इंडिया ने इसे एक बार में कर दिखाया. टाइम ने लिखा कि जैसे ही मंगलयान रेड प्लैनेट के ऑर्बिट में एंटर हुआ, उसी समय इंडिया अपने कंप्टीशन में आयी सभी एशियन कंट्रीज से आगे निकल गया. टाइम ने मंगलयान को सुपरमार्ट स्पेसक्राफ्ट का टाइटिल दिया है.
टाइम की इस लिस्ट की में कहा गया है कि ये इन्वेंशन वर्ल्ड को बैटर, स्मार्टर और कुछ केसेज में थोड़े ज्यादा फन से भरा बना देंगे. इसरो के डवलेप किए गए इस मंगलयान को बनाने करीब 450 करोड़ रुपए का खर्च आया था जो हॉलिवुड फिल्म 'द ग्रेविटी' पर हुए खर्च से भी कम है जो करीब 7.4 करोड़ डॉलर है. इसरो क्रिएट मंगलयान मिशन की सक्सेज की पूरी दुनिया में तारीफ हुई थी. इंडियन प्राइम मिनिस्टर ने भी इस सफलता की कई जगहों पर चर्चा करते हुए इसरो के अचीवमेंट को अप्रीशिएट किया.