पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लॉर्क ने कंगारु टीम पर कोहली से डरने का आरोप लगाया था। अब मौजूदा कप्तान टिम पेन ने इन आरोपों का जवाब देते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया।

सिडनी (एएनआई)। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने गुरुवार को पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के बयान को खारिज कर दिया। जिसमें उन्होंने कहा था कि कंगारु टीम विराट कोहली को स्लेज करने से डरती है। पेन का मानना है कि, इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। हमारी टीम मैच के दौरान अपना 100 परसेंट देती है। क्रिकइन्फो ने टिम पेन के हवाले से लिखा, ''मैंने अपनी टीम में किसी को नहीं देखा, जो विराट के साथ मैच के दौरान भाईचारा निभा रहा हो। इसके अलावा कोई गेंदबाज विराट को जानबूझकर आउट नहीं करना चाह रहा था, अगर कोई ये दावा करता है तो झूठ है। मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से हर वो खिलाड़ी जो बैटिंग कर रहा हो या गेंदबाजी, वह अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है।'

पेन ने आरोपों को नकारा

टिम पेन आगे कहते है, 'मुझे यकीन नहीं है कि कौन विराट के खिलाफ ढील दे रहा था। हमने यह निश्चित किया था कि कोई भी विराट को लड़ाई के लिए नहीं भड़काएगा क्योंकि ऐसा करने वह और बेहतर प्रदर्शन करता है।' पेन को यह सफाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि क्लॉर्क ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गंभीर आरोप लगाए थे। माइकल क्लॉर्क का कहना था कि मौजूदा वक्त में कंगारु खिलाड़ी भारतीय क्रिकेटर्स को स्लेज नहीं कर पाते हैं। ऐसा इसलिए है ताकि उनका आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट न रद हो जाए।

क्लॉर्क बोले थे - आईपीएल कांट्रैक्ट बचाते हैं खिलाड़ी

क्लॉर्क का यह कमेंट कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों के इंडियन प्रीमियर लीग में बड़ी बोली लगने के कई महीनों बाद आया। आईपीएल 13 के लिए हुए नीलामी में कंगारु क्रिकेटरों पर करोड़ों की बोली लगी थी। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने नीलामी में सबसे महंगी विदेशी खरीद का रिकॉर्ड तोड़ा, जब उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। ग्लेन मैक्सवेल ने किंग्स इलेवन पंजाब से 10.75 करोड़ रुपये कमाए, जबकि नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ में खरीदा। टिम पेन ने कहा कि जब भी टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरती है। वे 'अपना संपूर्ण' देते हैं और किसी भी आईपीएल अनुबंध के बारे में नहीं सोचते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari