मुझे Oscar के बारे में नहीं पता: Tilda Swinton
हॉलीवुड अभिनेत्री टिल्डा स्वीनटॉन का कहना है कि उन्हें ऑस्कर पुरस्कारों में बारे में मालूम नहीं था और इसके बारे में उन्होंने तब जाना जब उन्हें यह पुरस्कार मिला. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक, स्कॉटलैंड की इस 50 वर्षीय अभिनेत्री को वर्ष 2007 में फिल्म ‘माइकल क्लेटॉन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था. स्वीनटॉन का कहना है, ‘‘मुझे यह मानना होगा कि मैंने कभी टीवी पर भी ऑस्कर समारोह नहीं देखा था और मुझे मालूम ही नहीं था कि यह कितना महत्वपूर्ण है.’’ दो बच्चों की मां स्वीनटॉन का ऑस्कर पाने के बारे में कहना है, ‘‘क्या मेरे लिए इसका कोई अर्थ है? नहीं। पुरस्कार जीतने के बाद मैं सीधे मिलान गई और अपनी फिल्म ‘आई एम लव’ की शूटिंग शुरू कर दी। उसके बाद मैंने हॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं की है.’’
उनका कहना है कि उनके बच्चों को उनकी फिल्मों में भी कोई दिलचस्पी नहीं है. वह कहती हैं, ‘‘मेरे बच्चों ने मेरी सिर्फ एक फिल्म देखी है ‘क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया : द लायन, द विच एण्ड द वार्डरोब’ जिसमें मैंने एक डायन की भूमिका निभाई है. मेरे बच्चे डिज्नीलैंड के बच्चों की तरह नहीं हैं। वह स्कॉटलैंड में रहते हैं और उनके पास टीवी भी नहीं है.’’