कैमरे में क़ैद हुआ बाघ शावक का जन्म
पाँच साल की सुमात्रायी बाघिन मेलाटी ने क़रीब छह मिनट की प्रसव पीड़ा के बाद 22 सितंबर को एक शावक को जन्म दिया.चिड़ियाघर के अधकिरियों ने बाघिन की 150 दिन की गर्भावस्था को गोपनीय रखा.प्रजनन को बढ़ावाइस शावक का जन्म चिड़ियाघर में एक ख़ास बाघ क्षेत्र के शुरु होने के छह महीने बाद हुआ है. इस क्षेत्र को बाघों की विलुप्तप्राय उप प्रजातियों के प्रजनन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है."गर्भावस्था को लेकर हम काफी परेशान थे. यह मेलाटी का पहला शावक था और हमें यह नहीं पता था कि वह कैसी प्रतिक्रिया देगी"-पॉल केबट, चिड़ियाघर के अधिकारीचिड़ियाघर के अधिकारी पॉल केबट ने कहा,'' गर्भावस्था को लेकर हम काफी परेशान थे. यह मेलाटी का पहला शावक था और हमें यह नहीं पता था कि वह कैसी प्रतिक्रिया देगी.''
उन्होंने बताया, '' उसके प्रसव की घड़ी जैसे जैसे नज़दीक आई, हम सब मॉनिटर पर निगाह गड़ाए हुए थे.''वो बताते हैं, '' शावक का वास्तविक जन्म बहुत ही जल्दी हो गया और मेटाली ने शावक को चारों ओर चाटना शुरू कर दिया किया, इसके साथ ही शावक में कुलबुलाहट शुरू हो गई. हमने इतने आसना प्रसव की बात नहीं कही थी.''शावक का लिंग
पॉल केबट ने कहा, '' यह बहुत ही शुरुआती दिन थे, इसलिए हमने मेलाटी को बच्चे की देखभाल के लिए छोड़ दिया. लेकिन हमारे कैमरे हमें कुछ दूरी से उन्हें दिखा रहे थे.''मेलाटी यह साबित कर रही थी कि वह एक सहृदय माँ है.हालांकि चिड़ियाघर के अधिकारी अभी यह नही जान पाए हैं कि शावक का लिंग क्या है, जो कि अभी भी अपनी माँ के साथ माद में ही है. उम्मीद की जा रही है कि अभी कुछ हफ़्ते और उन्हें लोगों से दूर रखा जाएगा.यह शावक इस चिड़ियाघर के अंतिम शावक और मेलाटी के पिता हरी का पोता है.शावक का पिता पाँच साल का बाघ जेजे है, जो कि उसकी देखभाल में मदद कर रहा है.