Happy Birthday Tigmanshu Dhulia: इस डायरेक्टर ने एक्टर बन कर किया शाहरुख के पिता का रोल
कानपुर। वैसे तो फिल्म दिल से छोटे छोटे से रोल के साथ बतौर अभिनेता तिग्मांशु धूलिया ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत कर दी थी। इसके बाद पहली बार अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में उन्हें महत्वपूर्ण भूमिका मिली।तिग्मांशु ने करीब 8 फिल्मों में एक्टिंग की है इनमें से कुछ उनके डायरेक्शन में बनी फिल्में भी थीं। 2015 में वे फिल्म हीरो में भी नजर आये थे। तिग्मांशु ने 2019 को रिलीज हुई फिल्म मिलन टॉकीज में भी अभिनय किया इसमें उन्होंने अली फज़ल के पिता की भूमिका अदा की थी।
बॉलीवुड में करियर
तिग्मांशु ने 1990 में बैंडिट क्वीन में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। उन्होने इस फिल्म में डायलॉग भी लिखे थे। मणिरत्नम निर्देशित फिल्म दिल से की स्क्रिप्ट भी लिखी थी। वे 2000 में आयी आसिफ कपाडिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म द वारियर और स्टिफ अपर लिप्स और बाम्बे ब्ल्यूज जैसी फिल्मों में भी कास्टिंग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
2003 में डायरेक्शन का डेब्यु
निर्देशक के रूप में तिग्मांशु ने अपना डेब्यु 2003 में फिल्म हासिल के साथ किया। 2004 में उन्होने इरफ़ान खान, जिमी शेरगिल और उदय चोपड़ा को लेकर चरसः ए ज्वाइण्ट ऑपरेशन डायरेक्ट की। 2011 में तिग्मांशु की डायरेक्ट की हुई दो फिल्मे शागिर्द और साहब बीबी और गैंगस्टर रिलीज हुईं। 2012 में बाधा दौड़ में 7 बार के नेशनल रिकॉर्ड होल्डर चंबल के बाग़ी पान सिंह तोमर की बॉयोपिक आई।इसके अलावा तिग्मांशु ने शागिर्द, बुलेटराजा, रागदेश, बारिश और चाऊमिन और मिलन टॉकीज का डायरेक्शन किया है।मिलन टॉकीज में अली फज़ल और श्रद्धा श्रीनाथ ने लीड रोल प्ले किए थे।