सुबह 9 बजे का शो भरा पूरा सिनेमा हॉल और लोगों को इंतेज़ार सिर्फ एक बात का की फ़िल्म का टाइटल स्क्रीन पे आये और ज़ोरदार SWAG से स्वागत किया जाए उस स्टार का जो यकीनन वो स्टेटस रखता है जो इस समय किसी और स्टार का नहीं है। हॉल में शुरू होती है एक नहीं दो फिल्में एक असल फ़िल्म और एक फ़िल्म जिसका नाम है 'बीइंग टाइगर- द फैनडम' जो तालियों और सीटियों और सलमान खान के जयकारों से गूंजते हुए सिनेमाहाल में टाइगर ज़िन्दा है की तरह हाउसफुल चलती है। ये एक अलग किस्म का एक्सपीरिएंस है जो हॉल में जाकर ही समझा जा सकता है।

कहानी :
इराक में आतंकी, अपने आका को बचाने के लिये नर्सों की टोली को अगवा कर लिया है और भारत के पास सात दिन हैं, और बस एक होप जो है टाइगर जो अब ज़ोया और जूनियर टाइगर के साथ ऐल्प्स में रह रहा है और शिकार करना सिखा रहा है, पर देश पे खतरा हो तो 'तू तू तू , तू तू तारा, टाइगर मिशन पे गया दोबारा' (ये मेरा जोक नहीं है, फ़िल्म का है).

क्या था शानदार :
फ़िल्म में एक्शन कोरियोग्राफी कमाल है और मेरे हिसाब से फ़िल्म बेबी के बाद सबसे बढ़िया एक्शन इस फ़िल्म में ही देखने को मिला है, वैसे तो कुछ एक्शन सेकुएन्सेस काफी लंबे हैं पर चूंकि अच्छे हैं इसलिए फ़िल्म के फेवर में काम करते हैं। फ़िल्म का स्क्रीनप्ले थोड़ा कनविनिएंट है पर शायद वो इसलिए रखा गया है कि फ़िल्म मेन स्ट्रीम बनी रहे इसलिए फ़िल्म में वॉर टर्म्स और रेफरेन्सेस को सिंपल रखा गया है। फ़िल्म में टाइम टाइम पर कॉमिक पंचेस के लिये हिंदुस्तान पाकिस्तान जोक्स को यूज़ करके, दोनों देशों की बीच की दुश्मनी का मखौल उड़ाया गया है, ये काफी स्मार्ट मूव है। कुछ जगह पर फ़िल्म एक तरफा होने न पाए इसलिए सरप्रिसिंगली इस बार भाईजान के साथ भाभी जी भी फ़िल्म में है, इनफैक्ट भाभी जी के एक्शन और स्टंट्स भी कम नहीं हैं, ये भी इस फ़िल्म का अच्छा हिस्सा है। पर फ़िल्म का सबसे अच्छा हिस्सा है इसका मानवीय पहलू, इस लेवल पर ये फ़िल्म बाकी एक्शन्स फिल्मों की तरह छिछली नहीं है, एक लेवल पर देखा जाए तो यही इस फ़िल्म का दूसरा सबसे बड़ा हाईपॉइंट है, पहला तो ऑफकोर्स सलमान खान है। फ़िल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर भी काफी अच्छा है, पर टेक्निकल डिपार्टमेंट में सबसे उम्दा है इस इसकी सिनेमाटोग्राफी, स्ट्राइकिंग और शार्प। एडिट बेहतर होनी चाहिए थी। अब्बास अली ज़फर का निर्देशन सुल्तान से कहीं बेहतर है।

वर्डिक्ट :
SWAG से करिए इस साल की सबसे बड़ी हिट का स्वागत, वैसे भी इस साल कोई हिंदी फिल्म पिछले साल के किसी बड़े रेकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई है...और हां भाई, शर्ट उतरेगी।

 


रेटिंग : 4.5 स्टार
Yohaann Bhargava
www.facebook.com/bhaargavabol

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari