Tiger Nageswara Rao vs Ganpath Day 1: 20 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर एक दो नहीं बल्कि 4 फिल्में रिलीज हुई। जिसमें 2 एक्शन फिल्में भी शामिल हैं पहली गणपत और दूसरी टाइगर नागेश्वर राव। एक्शन फिल्में होने के बावजूद इन दोनों ही फिल्में के कलेक्शन में जमीन आसमान का फर्क देखने को मिला...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Tiger Nageswara Rao vs Ganpath Day 1: 20 अक्टूबर को थिएटर्स में एक साथ कई फिल्मों का क्लैश हुआ। इसमें एक दो नहीं बल्कि 4 बड़ी फिल्में के नाम है, जिनमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर गणपत, संजय दत्त और विजय थलपति स्टारर लियो, दिव्या खोसला कुमार स्टारर यारियां 2 साथ ही रवि तेजा और नुपूर सेनन स्टारर फिल्म टाइगर नागेश्वर राव है। बात करें बॉलीवुड की तो इस चारों फिल्म में से गणपत सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही। गणपत और टाइगर नागेश्वर राव दोनों ही एक्शन फिल्म्स हैं पर रिलीज के बाद एक ही फिल्म का डंका बडा और दूसरी बुरी तरह से पिट गई।

View this post on Instagram A post shared by RAVI TEJA (@raviteja_2628)

क्या रहा दोनों फिल्म का कलेक्शन?
रिलीज के बाद अब हर तरफ सिर्फ फिल्म टाइगर नागेश्वर राव की ही गूंज सुनाई दे रही है। फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो टाइगर नागेश्वर राव ने गणपत को काफी पीछे छोड़ दिया है। जहां फिल्म टाइगर नागेश्वर राव ने पहले दिन लगभग 8 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरी ओर फिल्म गणपत ने महज 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया। बता दें कि जहां रवि तेजा की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव सिर्फ 50 करोड़ के बजट में बनी है वहीं, टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत लगभग 150 से 200 करोड़ के बजट में बनी है।

View this post on Instagram A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

Posted By: Anjali Yadav