अफ्रीकी देश बोत्सवाना के राष्ट्रपति इयान खामा के चेहरे पर चीते ने पंजा मार दिया जिसके बाद उन्हें टांके लगाने पड़े.

अधिकारियों के मुताबिक चीते को जब सेना के बैरक में बने उसके बाड़े में खिलाया जा रहा था तभी वो उछलकर बाहर आ गया और उसने पास खड़े खामा पर पंजा मार दिया.ये सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि राष्ट्रपति और उनके अंगरक्षकों को संभलने का मौका भी नहीं मिला.

सरकार के प्रवक्ता जैफ रामसे ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ये महज एक दुर्घटना थी, हमला नहीं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को मामूली चोट आई हैं. इस घटना के बाद खामा को एक बैठक में प्लास्टर लगाए देखा गया.

दुनिया का सबसे तेज़ भागने वाला जानवर चीता विलुप्तप्राय प्रजातियों में शामिल हैं. माना जाता है कि बोत्सवाना सहित अफ्रीका के जंगलों में अब केवल 12400 चीते ही रह गए हैं. 

Posted By: Garima Shukla