टिकट खरीद कर भी इंडिया पाकिस्तान का मैच देखने नहीं आयेंगे फैन्स
दो ऑल टाइम कंप्टीटर्स इंडिया और पाकिस्तान के बीच अगले सेडे को होने वाले वर्ल्डच कप के सुपरहिट मुकाबले के सभी टिक बिक चुके हैं. टिकट हाथ में होने के बावजूद एडिलेड में होने वाले इस मुकाबले को लगभग एक हजार व्यूअर्स देखने से वंचित रह सकते हैं. महंगी फ्लाइट और महंगे होटल इन क्रिकेट फैंस की राह का रोड़ा बन रहे हैं.
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि टिकट खरीदने वाले 50,000 लोगों में से 20000 इंडियन क्रिकेट फैंस हैं. एडिलेड में होने वाले मैच को देखने के लिए सिडनी, मेलबर्न और ब्रिस्बेन से व्यूअर्स पहुंचेंगे. बाहर से आने वाले ज्यादातर क्रिकेट फैन्स ने टिकट खरीदने के साथ ही होटल बुक कर लिए थे और फ्लाइट के टिकट खरीद ले लिए थे. वहीं, नजदीकी शहरों के लोगों ने इस बात का इंतजार किया कि अचानक बढ़ गए होटलों और फ्लाइट के किरायों कुछ कमी आए. लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं दिख रहा है. जिसके चलते माना जा रहा कि टिकट होने के बावजूद बड़ी संख्या में क्रिकेटप्रेमी स्टेडियम पहुंचकर इस मैच का लुत्फ उठाने से वंचित रह सकते हैं.
Hindi News from Cricket News Desk