अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, तीन की मौत व 15 घायल
काबुल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में एक आत्मघाती हमले में बुधवार को कम से कम तीन लोग मारे गए और 15 घायल हो गए हैं। गृह मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है। यह हमला चहार-असिअब जिले के रेशखोर क्षेत्र में सुबह 8 बजे हुआ, जहां रक्षा मंत्रालय की विशेष ऑपरेशन कोर का मुख्यालय है। मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने एक बयान में कहा, 'आत्मघाती हमलावर ने नागरिकों के बीच खुद को उड़ा लिया, जिसके परिणामस्वरूप तीन व्यक्ति शहीद हो गए और हमारे 15 नागरिक घायल हो गए।' किसी भी समूह को स्पष्ट रूप से दोषी ठहराए बिना, एरियन ने कहा कि हमला अफगानिस्तान के लोगों के दुश्मनों द्वारा किया गया है। बता दें कि इस तरह का बयान आमतौर पर सरकारी अधिकारियों द्वारा तालिबान और इस्लामिक स्टेट की स्थानीय शाखा को संदर्भित करने के लिए दिया जाता है।
रमजान में किया गया है हमलाप्रवक्ता ने रमजान के दौरान इस घातक हमले की निंदा भी की। एरियन ने कहा 'लोगों के ये दुश्मन किसी भी इस्लामिक और मानवीय मूल्यों से बंधे नहीं हैं और उन्होंने ऐसे समय में हमले को अंजाम दिया जब हम रमजान के पवित्र महीने में हैं।' उग्रवादी हमले शहरी क्षेत्रों में काफी कम हो गए हैं क्योंकि तालिबान ने अमेरिका के साथ दोहा की कतरी राजधानी में फरवरी 23 को एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।