नीस हमले में तीसरा व्यक्ति कस्टडी में, फ्रांस में चाकू से हमला कर तीन की हत्या
पेरिस (राॅयटर्स)। आतंकी हमलों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी है। इस कड़ी में शनिवार को पुलिस ने बताया कि नीस हमले में एक तीसरे व्यक्ति को कस्टडी में लिया गया है। नीस के चर्च में एक हमलावर ने 'अल्ला हू अकबर' का नारा लगाते हुए एक महिला का सर कलम कर दिया और दो अन्य लोगों की हत्या कर दी थी। दो सप्ताह के भीतर फ्रांस में छुरे से दूसरा जानलेवा हमला है।दो के हमलावरों के साथ संबंध, हुई पूछताछ
इस हमले के सिलसिले में शुक्रवार को तीसरी गिरफ्तारी की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इससे पहले बृहस्पतिवार को गिरफ्तारी हुई थी। न्यायिक सूत्रों ने बताया कि इनमें कम से कम दो की हमलावरों के साथ संदिग्ध संबंध को लेकर जांच की गई है। इनमें से एक नीस का ही निवासी बताया जा रहा है। एक संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया था। इस समय वह हमलावर गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।स्कूल और पूजा स्थलों के बाहर हजारों की संख्या में सैनिक तैनात
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पूजा स्थलों और स्कूलों की सुरक्षा के लिए हजारों की संख्या में बाहर सैनिकों की तैनाती कर दी है। यह कदम इस्लामिक आतंकियों के हमलों की आशंका को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। नीस में हमला तब किया गया जब मुस्लिम पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन मना रहे थे।