गोविंदा के एक गाने पर तीन करोड़ रुपये का खर्च
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व प्रमुख पहलाज निहलानी ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा, 'जब 'टोटल धमाल' जैसी फिल्म में अजय देवगन के दो कदम हिलाने वाले गाने को फिल्माने के लिए करोड़ों खर्चे जा सकते हैं, तो डांस के सुपरस्टार गोविंदा के गाने पर इतनी रकम खर्च करना तो बनता है।' ये भी खबरें हैं कि पहलाज की इस फिल्म में गोविंदा का रोल बैंकों का पैसा लेकर भागे भगौड़े विजय माल्या से प्रेरित है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि फिल्म की टीम के अनुसार, गोविंदा को युवा महिला मॉडलों से घिरे रहने वाले, फ्रेंचकट दाढ़ी वाले एक घोटालेबाज का रोल मिला है।
विजय माल्या पर आधारित होगी फिल्म!पिछले हफ्ते इस फिल्म के लिए चिन्नी प्रकाश की कोरियोग्राफी में एक गाना शूट किया गया। इसमें माहौल पूरी तरह से विजय माल्या के किंगफिशर कैंलेडर वाला ही रखा गया था। गोविंदा के किरदार पर पाम ट्री के प्रिंट वाली शर्ट थी। स्विमवियर में मॉडल्स भी मौजूद थीं और कैलेंडर के लिए फोटो शूट का इंतजाम भी। सी-बीच और अन्य फोटो लोकेशंस दी गई थीं। जब पहलाज निहलानी से पूछा गया कि क्या उनकी फिल्म माल्या पर आधारित है तो उसका जवाब था, 'इस बारे में अभी सस्पेंस ही बरकरार रहने दीजिए।'
ये भी पढ़ें: दीपिका के लिए फोटोग्राफर बनें रणवीर