चीन में एक व्यक्ति ने प्राइमरी स्कूल के तीन बच्चों की चाकू मारकर हत्या कर दी. हमले में कई अन्य बच्चे घायल भी हो गए. बाद में उस व्यक्ति ने स्कूल की इमारत से कूदकर जान दे दी.


होम वर्क इनकम्पलीट, एडमिशन से मनाइस व्यक्ति ने बच्चों पर इसलिए हमला किया क्योंकि स्कूल ने उसकी बेटी को एडमिशन देने से इन्कार कर दिया था. सरकारी चैनल सीसीटीवी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, उसकी बेटी गर्मी की छुट्टियों का काम पूरा नहीं कर सकी, इसलिए स्कूल ने उसे एडमिशन नहीं दिया. सीसीटीवी ने पुलिस की प्राथमिक जांच के हवाले से कहा कि व्यक्ति हुबेई प्रांत के शियान शहर स्थित स्कूल में यह कहते हुए आया कि उसे अपनी बेटी का एडमिशन कराना है.दे दी इमारत से कूदकर जान
बाद में बच्चों पर चाकू से हमले के बाद उसने स्कूल की इमारत से कूदकर जान दे दी. अन्य बहुत से देशों की तुलना में चीन में ङ्क्षहसक अपराध प्राय: कम होते हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों में स्कूलों और बच्चों पर इस तरह के हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं. ऐसे देश में जहां ज्यादातर माता-पिता के सिर्फ एक ही संतान है, इन घटनाओं ने स्कूलों में सुरक्षा संबंधी चिंताओं को बढ़ाया है.एक टीचर सहित आठ स्टूडेंट घायल


सीसीटीवी ने कहा कि सोमवार की घटना में हमलावर ने एक अध्यापक समेत आठ बच्चों को घायल किया था, जिसमें अस्पताल ले जाते समय तीन बच्चों की मौत हो गई. मई में इसी तरह की एक घटना में एक व्यक्ति ने प्राइमरी स्कूल के आठ बच्चों को घायल कर दिया था. दिसंबर, 2012 में एक व्यक्ति ने प्राइमरी स्कूल के 23 बच्चों को चाकू से घायल कर दिया था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh