ब्रायेन लार्सन टैस शर्केनबेक और सवाना शर्केनबेक आम अमरीकी लड़कियों की तरह हैं. उन्हें मार्शल आर्ट और घुड़सवारी का शौक है.


लेकिन एक बात उन्हें दूसरी किशोरियों से अलग करती है. एरिज़ोना की ये लड़कियां "भूत भगाने में" माहिर हैं और वो अकसर आपको टीवी चैट शो में दिख जाएंगी.अठारह साल की ब्रायन की मुलाक़ात आठ साल पहले टैस और सवाना से कराटे की एक क्लास के दौरान हुई थी.यहीं से उनकी दोस्ती गहरी हुई और तीनों अब ब्लैक बेल्टधारी हैं. लेकिन उन्होंने न केवल इंसानी दुश्मनों से लड़ने के गुर सीखे बल्कि भूतों को भगाने की कला भी सीखी.उनका मानना है कि भूत किसी इंसान के शरीर में घुसकर उसके लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं.ब्रायेन ने कहा, "भूत किसी के भी शरीर में नहीं घुस सकते क्योंकि भगवान उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं. अगर कोई कुछ गलत काम करता है या किसी पर कोई जादूटोना किया जाता है तो भूत उसे अपने वश में कर लेता है."
भूत भगाने की प्रथा प्राचीन समय से चली आ रही है और सभी धर्मों में लोग भूत प्रेतों में विश्वास रखते हैं.


लार्सन कहते हैं कि भूत भगाने से पहले वो पीड़ित व्यक्ति को मनोचिकित्सा के सवालों से जुड़ी एक प्रश्नावली भरने को देते हैं ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि उसे कोई मानसिक परेशानी तो नहीं है.

उनका कहना है कि मानसिक रोगी को इलाज और मनोवैज्ञानिक समर्थन की अहम ज़रूरत होती है.टैस, सवाना और ब्रायेन ने घर में ही पढ़ाई की है. ब्रायेन के पिता का काम ऐसा है कि उनका परिवार ज़्यादातर समय घर से बाहर ही रहता है.ब्रायेन ने कहा, "मैं 20 से अधिक देशों की यात्रा कर चुकी हूं. ऐसे में मुझे स्कूल जाने का समय ही नहीं मिलता था. मैंने घर में ही पढ़ाई की है."ब्रायेन और टैस ने इस साल कॉलेज में दाखिला लिया है जबकि सवाना पहले से ही कॉलेज जा रही हैं.पढ़ाई के साथ-साथ वे भूतों को भगाने की अपनी लड़ाई को भी जारी रखना चाहती हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh