फीफा वर्ल्‍ड कप 2014 में जर्मन टीम के स्‍टार स्‍ट्राइकर थॉमस मुलर के पास लगातार दूसरी बार गोल्‍डन बूट जीतने का मौका है. मुलर ने अभी तक पांच गोल किए हैं.


फीफा 2014 में सबसे ज्यादा गोल्सजर्मनी का यह स्टार फुटबॉलर वर्ल्ड कप 2014 में पांच गोल बनाकर गोल्डन बूट का प्रबल दावेदार बन गया है. इस वर्ल्ड कप में मुलर के अलावा ब्राजील के खिलाड़ी नेमार ने 4 गोल मारे, अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने 4 गोल मारे और जेम्स रॉड्रगिज ने सबसे ज्यादा 6 गोल मारे हैं. इस हिसाब से जेम्स इस बार के गोल्डन बूट विजेता हो सकते हैं. हालांकि मुलर के फॉर्म को देखते हुए उनके लिए जेम्स को पछाड़ना कठिन काम नही होगा. गौरतलब है कि मुलर की टीम ने ब्राजील को सेमीफाइनल मुकाबले में 7-1 से रौंदा है. इसके साथ ही नेमार वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और मेसी को वर्ल्ड कप मैच में गोल्डन बूट के लिए तीन गोल मारने होंगे वहीं मुलर सिर्फ दो गोल मारकर गोल्डन बूट जीत सकते हैं. पिछली बार भी था करीबी मुकाबला


इससे पहले मुलर ने साउथ अफ्रीका में हुए फीफा वर्ल्डकप 2010 में भी गोल्डन बूट जीता था. इस वर्ल्डकप में मूलर के साथ-साथ स्पेन के डेविड विला और नीदरलैंड्स के वेस्ले श्नाइडर ने भी पांच गोल किए थे लेकिन मुलर को मैदान पर कम टाइम बिताने के कारण गोल्डन बूट मिला था. मुलर बना सकते हैं रिकॉर्ड

इस वर्ल्डकप में गोल्डन बूट जीतते ही मुलर एक बार में कई सारे रिकॉर्ड बना देंगे. मसलन वह दूसरी बार गोल्डन बूट जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके अलावा जर्मनी दुनिया में पहला ऐसा देश बन जाएगा जो लगातार तीन बार इस खिताब को जीतेगा. गौरतलब है कि मुलर को विश्व कप-2010 में बेस्ट यंग प्लेयर चुना गया था. इसके साथ ही फीफा वर्ल्डकप 2006 में जर्मनी के मिरास्लोव क्लोस ने गोल्डन बूट हासिल किया था.

Posted By: Prabha Punj Mishra