जब से पीएम मोदी ने देश में काला धन को खत्‍म करने के लिए हजार और पांच सौ के नोट बैन किए हैं तब से देश के हर बैंक और एटीएम के बाहर नोट एक्‍सचेंज के लिए लंबी लंबी लाइनें लगी हुई हैं। नोट बैन के बाद से कैश के लिए भले ही आम लोग परेशान हों लेकिन इंटरनेट पर इसको लेकर एक से बढ़कर एक फनी वीडियो और स्‍पूफ वायरल हो चुके हैं। कहीं नोट बैन पर हिटलर का गुस्‍सा सातवें आसमान है तो कहीं पीएम मोदी की तारीफ में डीजे सॉंग गाए जा रहे हैं। नोटबंदी से शायद सबसे ज्‍यादा परेशान वो लोग हैं जिनके घरों में आज कल में शादी है। शादी में डीजे पर कमर मटकाने वाले लोग कैश के गम में परेशान न हों बल्‍िक इसे इंज्‍वाय करें। इसलिए मार्केट में आ गए हैं नोट बैन पर रॉकिंग डीजे सॉंग। जरा आप भी लीजिए इन गानों का मजा जो आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगा।

 


नोट बैन के बाद इस वेडिंग सीजन में होने वाली शादियों के दौरान लड़का और लड़की के घर वाले कैश को लेकर खासे परेशान हैं। ऐसे में कोई सुझाव दे रहा है कि वर-वधु को शादी के दौरान कार्ड स्वैपिंग मशीन गिफ्ट करनी चाहिए, तो कोई दूल्हा कार की जगह बाइक पर ही अपनी दुल्हन को विदा कराके लिए जा रहा है। अब शादियां तो होनी ही हैं। शादी हो और डीजे पर डांस न हो, ऐसा कैसे हो सकता है तो इस मौके का फायदा उठाकर तमाम फोक ओर रीजनल सिंगर्स ने डीजे में बजाने के लिए नोट बैन पर एक से बढ़कर एक रॉकिंग गाने रिलीज कर दिए हैं। मतलब ये है कि हजार और पांच सौ के नोट तो बैन हो ही गए, अब उस पर रोकर चिल्लाने की बजाए नाचकर चिल्लाया जाए तो बात ही कुछ और होगी।

 

 

 

नोट बैन पर बने इन गानों में रीजनल फोक सिंगर्स ने ही अपने जलवे बिखेर रखे हैं। खास बात यह है कि इन गानों में नोट बैन का बड़ा फैसला लेने वाले पीएम मोदी की तरह तरह से तारीफ की गई है। अब यही राजस्थानी फोक सॉंग सुनिए। 'मोदी जी का धमाका' टाइटल वाले इस गाने में मुंबई हमले से लेकर आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक तक का जिक्र किया गया है, लेकिन सब कुछ डीजे सॉंग वाले अंदाज में। आप भी देखिए।

 

 

भोजपुरी सिंगर्स भला कैसे पीछे रहेंगे। इन लोगों ने भी नोट बैन और पीएम मोदी की तारीफ में बना है धमाकेदार सॉंग। 1000- 500 बंद कइले मोदी जी।

 

 

हरियाणवी सिगर तो दिल खोलकर बोल रहा है 'मोदी जी म्हारा मन भटके'। धासू आइटम सॉंग वाली डीजे धुन में बने इस गाने को सुनकर शादियों में बाराती झूम झूमकर नाचेंगे।

 

 

बॉलीवुड में सिंगर सोनू निगम और गीतकार प्रसून जोशी ने भी नोट बैन पर गाने लिखे और गाए, लेकिन उनमें डीजे वाला डांस फैक्टर नहीं था। फिलहाल मराठी सिगर्स ने डीजे वर्जन में धमाकेदार गाना लॉंच कर दिया है जो लोकल शादियों में डांसर्स के बहुत काम आने वाला है।

 

 

पीएम मोदी के पॉपुलर डायलॉग 'मित्रों' द ब्लैक मनी, के नाम से देशी हिप हॉप सॉंग भी इस वेडिंग सीजन में डीजे वाले बाबुओं को काफी रास आ रहा है।

 

 

नोट बैन पर इतने सारे देशी और हिप हॉप गानों के बाद अब देखिए अब एक पॉलिटीशियन वर्जन भी देख लीजिए। जिसमे पीएम मोदी की पूरी टीम डीजे की धुनों पर धूम मचा रही है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra