कुछ बच्‍चों की उम्र भले ही कम हो लेकिन उनके कारनामे बड़े-बड़े होते हैं। ऐसा ही एक बच्‍चा ऑस्‍ट्रेलिया के क्‍वींसलैंड का है। इस बच्‍चे ने खतरनाक अजगर को बड़ी आसानी से पकड़ लिया और फिर उसे बैग में डाल दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

14 साल का है यह लड़का
फेसबुक पर इन दिनों एक बहादुर बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लड़के के पिता ने अपलोड किया है। ऑस्टेलिया के क्वींसलैंड में रहने वाले 14 साल के ओली वार्डरोप को बचपन से ही सांप पकड़ने का शौक है। चाहे कितना ही बड़ा और जहरीला सांप हो, ओली के लिए उसे पकड़ना बाएं हाथ का खेल है। बताते हैं ओली पांच साल की उम्र से ही सांप पकड़ने का काम कर रहा है और इस काम की ट्रेनिंग उसके पिता ने उसे दी। ओली बिना किसी डर के अपने हाथों से सांप पकड लेता है।

 


अजगर का दबा दिया मुंह
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यह लड़का आठ फुट के अजगर को अपने हाथों से पकड़कर एक गाड़ी के नीचे से बाहर निकालता है। पहले तो अजगर की पूंछ पकड़ में आती है लेकिन जब उसे खींचा जाता है तो अजगर का मुंह निकल आता है और ओली उसे अपने हाथों में दबा लेता है। फेसबुक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं।
Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari