इस बकरे के कानों पर लिखा है अल्लाह, खाता है ड्राईफ्रूट नहाता है डव से
कान पर लिखा है अल्लाहधौलपुर जिले के सैपऊ उपखण्ड के बसई नबाब कस्बे में एक मुस्लिम परिवार में पल रहा बकरा लोगों के लिए कौतूहल बना हुआ है। इस बकरे के दोनों कानों पर खुदा के नाम लिखे हुए हैं जोकि उर्दू या अरबी भाषा में हैं, जिनको अल्लाह और विस्मिल्लाह लिखा बताया जा रहा है। ये शब्द मुस्लिम धर्म में खुदा के लिए बोले जाते है। बकरे के कानों पर प्राकृतिक रूप से लिखी आई यह इबादत ही उसकी प्रसिद्धि का कारण बनी है और देखने वालो की उनके घर पर भीड़ लगी है। बकरे के मालिक फिरोज खान बताते हैं कि यह बकरा 17 महीने का है। उन्हें भी पहले उसके कानों पर खुदा के नाम की जानकारी नहीं थी लेकिन एक दिन घर पर मौलवी साहब आए तब उन्होंने बताया की बकरे के एक कान पर अल्लाह और दूसरे पर बिस्मिल्लाह लिखा है।
यही नहीं मौलवी ने फिरोज से बकरे का खास ख्याल रखने को कहा है। पूरा परिवार बकरे की सेवा में लगा रहता है और तो और इस बकरे को ड्राई फ्रूट खिलाते हैं और डव साबुन से नहलाते हैं। खैर इसे अंधविश्वास मानो या कुछ और लेकिन बकरीद के नजदीक होने के चलते मुस्लिम समाज में इस बकरे का खास महत्व बढ़ गया है।Weird News inextlive from Odd News Desk