अगर आपसे कोई ये कहे कि आप 50 साल की उम्र में सिर पर पत्‍थर रखकर साइकिल चलाइए तो आप क्‍या कहेंगे। जी हां आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब भी लगेगा कि इस उम्र में यह काम कोई क्‍यों करेगा। इसके अलावा सिर पर पत्‍थर रखकर साइकिल चलाने का क्‍या मतलब है लेकिन इस दुनिया में एक आदमी ऐसा भी है। वह हर दिन यह काम करता है। आइए जानें क्‍यों...


बातों को नकार दिया जी हां यह बात सच है कि अक्सर लोग यह कहते हैं कि 50 साल की उम्र में लोगों का शरीर कमजोर होने लगता है। वह ज्यादा काम नहीं कर सकते हैं। जिससे उनके ज्यादा वजन वाले बड़े काम कराने की उम्मीद न की जाए, लेकिन चीन में एक एक शख्स ऐसा है जिसने इन सब बातों को नकार दिया है। चीन में एक 50 साल का मजबूर पूरे दिन काम करता है। वह हर दिन सुबह उठकर करीब 10 किलोमीटर तक साइकिल चलाता है। इस दौरान अपने सिर पर दो पत्थर के टुकड़े रखते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस पत्थर का भार भी कुछ कम नहीं है। सिर पर रखे जाने वाले पत्थर का वजन करीब 74 किलोग्राम है। जिसे सुनकर अच्छे-अच्छे लोगों के पसीना छूट जाता है।


यहां भी क्लिक करें: सुअर ने पैदा किया बंदर का बच्चायहां भी क्लिक करें: दाढ़ी को ही बना दी क्रिसमस ट्री, सजा दिया लाइट सेदेखने के लिए आते

उम्र के इस पड़ाव में इस मजदूर की इस मेहनत को देखकर व सुनकर लोग हैरान है। करीब 13 सालों से यह काम करने वाले इस शख्स के चेहरे पर जोश साफ झलकता है। वहीं जब वह यह कारनामा करते हैं तो उन्हें देखने के लिए लोग एकत्र होते हैं। सिर पर पत्थर रखकर चलने वाले इस व्यक्ति का कहना है कि पहले शुरू में पत्थर का बैलेंस सिर पर बनाने में थोड़ी समस्या जरूर होती थी, लेकिन हर दिन सिर पर रखकर साइकिल चलाने से बैलेंस धीरे-धीरे बनने लगा। शायद यही वजह है कि आज 10 किलोमीटर तक वह तरह चलते चले जाते हैं।यह भी पढ़ें: कुत्ते की जान बचाने के लिए आदमी ने कंगारू के साथ की अनोखी मुक्केबाजी! देखें नजारा

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra