पेड़ पर सीधे होकर तो दुनिया चढ़ती है पर यह इंडियन लड़का तो सिर के बल चढ़ जाता है वहां!
5 मिनट में 50 फीट के पेड़ पर चढ़ जाता है सिर के बल
कहते हैं ना कि दुनिया में कोई ऐसा काम नहीं, जो पॉसिबल न हो। अगर इंसान ठान ले तो मुश्किल से मुश्किल और विचित्र काम भी आसानी से कर सकता है। कुछ ऐसा ही काम कर लेते हैं हरियाणा के मुकेश कुमार। 32 साल के मुकेश को बचपन से ही पेड़ों पर चढ़ने जबरदस्त शौक था। जैसे जैसे मुकेश बड़े हुए पेड़ों पर चढ़ने का उनका जूनून बढ़ता चला गया। एक बार कुछ दोस्तों के साथ बातों बातों में उन्हें कुछ नया करने का आयडिया आया। मुकेश ने सोचा कि पेड़ पर सीधा तो हर कोई चढ़ लेता है, क्यों ना पेड़ पर उल्टा चढ़कर देखा जाए। इसके बाद तो मुकेश ने कमाल ही कर दिया। मुकेश ने पिछले कुछ सालों में पेड़ पर उल्टे होकर चढ़ने की ऐसी प्रैक्टिस कर ली है कि अब वो 50 फीट के पेड़ पर सिर के बल 5 मिनट में ही चढ़ जाते हैं।
ये क्यूट हाथी ऐसे मिलते हैं गले, कि कोई इंसान क्या खाक मिलेगा
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने में जुटे
आजकल मुकेश कुमार पेड़ पर उल्टा चढ़ने की अपनी स्किल को और भी मजबूत कर रहे हैं। वो पेड़ पर उल्टा होकर सबसे तेज चढ़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मजदूर के तौर काम करके अपने परिवार का पेट पालने वाला मुकेश यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपनी फैमिली के लिए कुछ बड़ा करना चाहते हैं।