यह लेजर चार्जर बिना तार के ही आपका स्मार्टफोन कर देगा चार्ज
वैज्ञानिकों ने इजाद किया खास लेजर एमिटर जो दूर रहकर भी करेगा कमाल
हाल ही में अमेरिका की वॉशिंगटन यूनीवर्सिटी के कुछ वैज्ञानिकों ने वायरलेस तकनीक से सुपरफास्ट स्पीड में स्मार्टफोन चार्जिंग का सिस्टम डेवलप किया है। भारतीय मूल के कुछ वैज्ञानिकों ने भी इस खोज में अहम योगदान दिया है। बता दें किे इस टीम ने एक ऐसा लेजर एमिटर विकसित किया है, जो किसी कमरे में मौजूद एक या अधिक स्मार्टफोन्स को बिना तार के ही चार्ज कर देगा और फोन चार्जिंग की स्पीड USB चार्जिंग से किसी मामले में कम नहीं होगी। इसके लिए साइंटिस्ट्स की टीम ने स्मार्टफोन की बैकसाइड में एक पतला सा पॉवरसेल रख दिया और इस सेल ने लेजर से मिलने वाली पावर से ही फोन को फुल स्पीड में चार्ज कर दिया।गजब... अब पेंसिल और कागज से बनेगी बिजली! वैज्ञानिकों ने खोजी नई तकनीक
कैसे काम करता है यह लेजर चार्जिंग सिस्टमइस टीम की एक प्रमुख वैज्ञानिक Arka Majumdar ने इस चार्जर के बारे में बताया है कि यह खास लेजर एमिटर करीब साढ़े 4 मीटर यानि 14 फीट की दूरी से 14 वर्ग इंच एरिया में 2 वॉट का इलेक्ट्रिक पावर भेजने में सक्षम है। अगर फोन इस निर्धारित एरिया में रखा होगा तो वो अपने आप जार्च हो जाएगा वैज्ञानिक टीम का कहना है कि इस लेजर एमिटर में सुधार करके करीब 40 फीट की दूरी से 100 वर्ग इंच क्षेत्र में इलेक्ट्रिक पॉवर सप्लाई भेजी जा सकती है। टीम का मानना है कि नियर फ्यूचर में इस तकनीक में सुधार करके लैपटॉप से लेकर तमाम डिवायसेस को भी लेजर बीम से बिना तार के चार्ज किया जा सकेगा।
अब हिंदी में बनाइए अपनी पसंद का Email एड्रेस, Microsoft से शुरु की नई सर्विस इस तकनीक में क्या है खास?वॉशिंगटन यूनीवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर Shyam Gollakota अपनी इस अनोखी रिसर्च के बार में बताते हैं कि इस लेजर चार्जिंग सिस्टम को हमारी टीम ने पूरी तरह से टेस्ट कर लिया है और सारे टेस्ट सफल रहे। लेजर बीम से मोबाइल फोन का चाज करने वाली इस तकनीक में लेजर ने निकलने वाली गर्मी किसी को नुकसान न पहुंचाए, इसके लिए हमने एक मेटल प्लेट हीटसिंक का भी यूज किया है, लेजर से निकलने वाली गर्मी को सोख लेगा। यही नही हमने इस एमिटर को इस तरह से डिजाइन किया है कि चार्जिंग के दौरान अगर कोई व्यक्ति इस लेजर बीम के नजदीक आए तो लेजर बीम के रास्ते में आने से पहले ही एमिटर उस लेजर किरण की सप्लाई बंद कर देगा।
गाली देने से मिलती है मुसीबतों से लड़ने की हिम्मत! यकीन ना हो तो साइंस से पूछ लीजिए