आजकल इंटरनेट धीमा क्यों चल रहा है, मिल गई वजह
लोग हुए काफी परेशान
सोमवार से इंटरनेट स्पीड में काफी उतार-चढ़ाव हुआ। आपके फोन में भी नेट कभी तेज तो कभी स्लो होता रहा। धीरे-धीरे यह और कम होता गया। मंगलवार को तो इंटरनेट न के बराबर चल रहा था। यह परेशानी सिर्फ हमारी नहीं आप सभी की भी है। कोई भी व्यक्ित जो इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है उसे बीते दो दिनों में काफी दिक्कतें आईं। यही नहीं कुछ लोगों ने तो अपने फोन की सेंटिंग में बदलाव कर दिए थे, लेकिन इसके बावजूद नेट की स्पीड जस की तस रही। फिलहाल नेट स्लो क्यों हुआ था, उसकी असल वजह अब सामने आ गई है।
पोस्ट शेयर कराना हो या सोशल मीडिया एकाउंट्स सिंक करना, इन 7 बातों से हमेशा रहें सावधान
यह है असली वजह
इंडिया की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने एक बयान में कहा कि पिछले दिनों उनके कस्टमर्स को स्लो इंटरनेट के चलते काफी दिक्कतें आईं। लेकिन ऐसा तमिलनाडु में आए वरदा तूफान के कारण हुआ। यह तूफान इतना तेज था कि संचार व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी। वरदा तूफान तो दक्षिण क्षेत्र तक सीमित था लेकिन इसका असर नार्थ इंडिया तक पहुंचा। जिसका असर इंटरनेट सेवा पर भी पड़ा।
WiFi स्पीड करनी है तेज, अपनाइए ये पांच आसान तरीके
कंपनियों ने भेजे मैसेज
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इंटरनेट की स्लो स्पीड का जिक्र किया था। कुछ यूजर्स ने कंपनी की तरफ से आए मैसेजस का स्क्रीनशॉट भी लगाया, जिसमें इंटरनेट धीमा होने की वजह वरदा तूफान बताया गया।
E-mail को बहुत जल्द रिप्लेस कर लेंगे ये नए टूल