23 साल के करियर में आखिर क्यों सिर्फ 3 फिल्मों में नजर आई Divya Khosla Kumar?
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Divya Khosla Kumar: इन दिनों एक्टर-डायरेक्टर दिव्या खोसला अपनी अपकमिंग फिल्म 'यारियां 2' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। जिसमें वो एक बार फिर बिलकुल ही अलग अवतार में नजर आएंगी। यारियां 2 की कहानी लव स्टोरी बेस्ड न होकर एक भाई-बहन के प्यारे रिलेशनशिप पर बनी है। यारियां 2 अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में है, इस फिल्म में दिव्या को देखने के लिए उनके फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती ही जा रही है। पर क्या कभी आपके दिमाग में यह ख्याल आता है कि दिव्या के करियर को इतने साल हो गए हैं पर अब तक उन्होनें सिर्फ 3 ही फिल्मों में नजर आई हैं?
View this post on Instagram A post shared by Divya khosla (@divyakhoslakumar)क्यों की केवल तीन फिल्में?
दिव्या ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मॉडलिंग और म्यूजिक एल्बम से की। एक इंटरव्यू में दिव्या ने बताया कि करियर के 23 साल बाद आज भी एक्टिंग को लेकर मेरा स्ट्रगल उतना ही है। फैंस की कंपलेन होती है कि फिल्मों में बहुत कम काम करती हूं। पर ऐसा इसलिए है क्योंकि मुझे बहुत कम फिल्में ऑफर होती है, जिसके बाद मुझे उन फिल्मों से अच्छी फिल्म को सेलेक्ट करना होता है। मेकर्स को लगता है कि ये तो बड़ी कंपनी से जुड़ी हुई हैं तो उन्हें काम की क्या जरूरत? पर ऐसा नहीं है मैं एक एक्टर के तौर पर इससे ज्यादा प्रोजेक्ट डिजर्व करती हूं। कम फिल्में करना मेरी पर्सनल चॉइस नहीं है, बल्कि मुझे कम फिल्में ही ऑफर की जाती हैं। काफी लंबे समय बाद मुझे फिल्म यारियां 2 में कैमियो की बजाय पीरा रोल मिला है, उम्मीद है कि इसके बाद मुझे कोई नया मौका मिलेगा।