Simplicity नहीं, इस वजह से अपनी शादी में मां की साड़ी में नजर आई थीं Yami Gautam
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Yami Gautam Birthday: बॉलीवुड की वर्सटाइल एक्ट्रेस यामी गौतम ने 2021 में अपने से 6 साल बड़े डायरेक्टर आदित्य धर शादी रचाई थी। ये शादी उस समय काफी ज्यादा चर्चा में रही थी क्योंकि यामी ने इसे बेहद ही सिंपल और डीसेंट तरीके से की थी। अपनी शादी में यामी ने अपनी मां की साड़ी पहनी थी, उनकी ये सादगी फैंस को भी काफी पसंद आई थी। लेकिन इसके पीछे की वजह काफी कम लोग जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। एक इंटरव्यू के दौरान यामी ने खुद बताया कि, उन्हें भी अपनी शादी का लहंगा डिजाइन कराना था पर बी-टाउन के एक फेमस डिजाइनर ने उनकी शादी का आउटफिट बनाने से साफ मना कर दिया था। जिसके बाद उन्हें मजबूरी में अपनी शादी में मां की साड़ी पहननी पड़ी।
View this post on InstagramA post shared by inextlive (@inextlive)
यामी ने किया खुलासा
यामी ने कहा कि, "इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से डिजाइनर हैं जो आपको आउटफिट नहीं देते, क्योंकि वो आपको इस लायक नहीं समझते। इंडस्ट्री में एक पूरा सिस्टम है। मुझे आज भी याद है कि एक बड़े डिजाइनर ने मुझे लहंगा देने से मना कर दिया था, जिसके बाद मैंने भी उनके साथ काम करने से मना कर दिया था, लेकिन ये बहुत बुरा था। मैं ये समझ नहीं पा रही थी कि आखिर क्या क्राइटेरिया है? और आप किसी के साथ इतना बुरा बिहेवियर कैसे कर सकते हैं?"
2012 में फिल्म में सुपरहिट फिल्म 'विक्की डोनर' से डेब्यू करने के बाद यामी ने अब तक 11 साल में 27 फिल्मों की हैं। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि यामी तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। बता दें कि यामी हाल ही में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2' में नजर आई थीं। जिसमें उन्होंने एक वकील का रोल प्ले किया था।