एक्टर अक्षय कुमार अक्सर किसी न किसी सोशल वेलफेयर कैंपेंन से जुड़े रहते हैं। हाल ही में अक्षय मिनिस्ट्री ऑफ ट्रांसपोर्ट एडं हाईवे के रोड सेफ्टी कैंपेन से जुड़ गए हैं। अब इस कैंपेन के लिए अक्षय ट्रैफिक पुलिस की यूनिफॉर्म पहनकर रोड सेफ्टी का मैसेज देते दिखेंगे।

इस वजह से पोस्ट की ट्रैफिक पुलिस वर्दी में फोटो
features@inext.co.in
KANPUR : अपने इस कैंपेन से जुडऩे की जानकारी अक्षय ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट करके की है, जिसमें वो ट्रैफिक पुलिस की यूनिफॉर्म पहने हुए अन्य पुलिस कर्मियों के साथ दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है मिनिस्ट्री के रोड सेफ्टी कैंपेन से जुड़कर खुश हूं और रोड सेफ्टी आंदोलन को आगे ले जाने की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे आशा है कि ये कैंपेन ट्रैफिक और रोड सेफ्टी के प्रति लोगों के बिहेवीयर में चेंज लाएगा।

‪Honoured to associate with the Ministry of Road Transport & Highways, and take forward the 'Road Safety' movement. I sincerely hope the campaign will bring about a behavioral change towards traffic & road safety and in turn help save precious lives.‬

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Jun 2, 2018 at 8:41pm PDT

इन सोशल इश्यूज पर भी उठाई आवाज
मिनिस्ट्री ऑफ ट्रांसफोर्ट एडं हाईवे के रोड सेफ्टी कैंपेन में मीम और एनीमेटिड वीडियो बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जा रहा है और उन्हें सुरक्षित सड़क पार करने, हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इससे पहले भी अक्षय स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने 'टॉयलेट एक प्रेम कथा', 'पैडमैन' जैसी सोशल इश्यूज पर फिल्म बनाकर स्वच्छता का मुद्दा उठाया। अगर फिल्मों की बात करें तो अक्षय की अपकमिंग फिल्मों में गोल्ड, '2.0'  और केसरी जल्द ही रिलीज होने वाली है। केसरी बैटल ऑफ सारागढ़ी पर बेस्ड पीरियड फिल्म है तो गोल्ड हॉकी में भारत की पहली ओलंपिक गोल्ड मैडल जीतने की स्टोरी है। वहीं, '2.0' साइंटिक फिक्शन फिल्म है, जिसमें अक्षय रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं।

Don't forget to buy all the Women in your life Pads as well as Candies, Chocolates and Flowers this #ValentinesDay 💖 Celebrate Her. #Period @padmanthefilm @radhikaofficial @sonamkapoor @twinklerkhanna @sonypicturesin @kriarj #RBalki #PadManInCinemas

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Feb 12, 2018 at 9:49pm PST


अक्षय बोले इस बात के आप खुद हैं जिम्मेदार

अभी पिछले दिनों ही अक्षय कुमार ने सेंट्रल गर्वमेंट के स्वस्थ भारत पहल के तहत एक एंटी कैंसर प्रोडक्ट को लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा मुझे लगता है कि लोगों को समझना चाहिए कि वह किसे फॉलो करें और किसे नहीं। मुझे लगता है कि हानिकारक प्रोडक्ट को प्रमोट करना गलत है। मैं सेलेब्रिटीज से अपील करता हूं कि ऐसे प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं करें क्योंकि लोग उन्हें देखकर इसको फॉलो करते हैं, मुझे उम्मीद है कि लोग मेरा ये मैसेज सही तरीके से समझेंगे और तंबाकू और हानिकारक प्रोडक्ट्स से दूर रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंड्रस्टी में कई बड़ी हस्तियां हैं जो हानिकारक प्रोडक्ट्स का प्रचार करते हैं, जैसे शराब और तंबाकू जो उन्हें नहीं करना चाहिए।

This, I think is the biggest achievement of #PadMan...men and women breaking the taboo and discussing about menstrual hygiene 🙌🏻 PADMAN TOMORROW ‪@PadManTheFilm @sonamkapoor @radhikaofficial @twinklerkhanna @sonypicturesin @kriarj #RBalki #9Feb2018

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Feb 8, 2018 at 1:51am PST


अक्षय कुमार की 'रुस्तम' यूनिफॉर्म नीलामी पर भड़का एक फैन, कहा कोर्ट तक घसीटूंगा मामला
बर्थ डे : चार्ली चैपलिन से प्रेरित बॉलीवुड के किरदार जिन्हें राजकपूर से लेकर रणबीर कपूर तक ने पर्दे पर जिया

 

 

 

Posted By: Vandana Sharma