भारत की इस फिल्म को मिला आॅस्कर अवाॅर्ड 2019, बाॅलीवुड सेलेबे्स ने ऐसे दी बधाई
कानपुर। 24 फरवरी को 91वें ऑस्कर अवाॅर्ड विनर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें एक भारतीय फिल्म का भी नाम शामिल है जिसका नाम है 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस'। जब 2019 ऑस्कर के मंच से इस फिल्म का नाम बेस्ट डाक्यूमेंट्री शाॅर्ट फिल्म के विनर के लिए पुकारा गया तो इसकी को प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा उसे लेने स्टेज पर गईं। उन्होंने बताया ऑस्कर अवाॅर्ड जीतने की खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। मोंगा ने अपने और अपनी टीम के बारे में अवाॅर्ड लेते वक्त क्या फील किया वो बताते हुए कहा, 'हम खुशी से रोने लगे, हम सभी कांप रहे थे और सामने ऑस्कर विजेता एआर रहमान बैठे थे। ये हम सभी की जिंदगी के लिए कभी न भूल पाने वाला पल था।'
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर ऑस्कर अवाॅर्ड विनिंग टीम को बधाई देते हुए कहा, 'ऑस्कर नाइट का बेस्ट मूमेंट था ये... एक फिल्म जो पुरानी परंपराओं और महीने के उन दिनों को लेकर बनाई गई है, उसने बेस्ट डाक्यूमेंट्री शाॅर्ट फिल्म का एकेडमी अवाॅर्ड जीता है। पूरी टीम को और मेरी निडर दोस्त गुनीत को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।'
अक्षय ने इस अनोखे ढंग से दी बधाईअक्षय कुमार ने ट्वीट कर फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, 'गुनीत को बहुत-बहुत बधाई और पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस की पूरी टीम को ऑस्कर अपने नाम करने के लिए बधाई। लोगों को डिसकशन का ये अच्छा टाॅपिक मिल गया है।'
Box Office collection: 'टोटल धमाल' ने तीन दिन में चार गुना कमाए, 'गली ब्वाॅय' देखते ही रह गए