एक मारवाड़ी नस्‍ल का घोड़ा। इसका नाम है प्रभात। इस घोड़े की कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। इसकी कीमत है 1 करोड़ 11 लाख रुपये। दरअसल पाली के एक स्‍थानीय कारोबारी ने इसको 1 करोड़ 11 लाख रुपये देकर खरीदा है। यहां ये बात जाननी बेहद दिलचस्‍प होगी कि इस घोड़े की यह कीमत वर्ल्‍ड फेमस बीएमडब्‍ल्‍यू कार से भी ज्‍यादा है। अब आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा कि इस घोड़े को इतनी ऊंची कीमत पर आखिर खरीदा किसने है। आइए जानें इस घोड़े से जुड़े ऐसे कई सवालों के जवाब।


ऐसा कहना है खरीददार का इस बेशकीमती घोड़े को खरीदने वाले कारोबारी का नाम है नारायण सिंह आकड़ावास। नारायण सिंह राजस्थान स्थित पाली के रहने वाले हैं। इन्होंने पाली के ही भंवर सिंह राठौड़ से प्रभात नाम के इस घोड़े को खरीदा है। वहीं इन दिनों ये घोड़ा और इसकी इतनी ऊंची कीमत गजब चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि मारवाड़ी नस्ल के किसी घोड़े की इतनी ऊंची कीमत इससे पहले कभी नहीं लगी।  बन रहे दो बेहतरीन अस्तबल
सिर्फ यही नहीं इस घोड़े के लिए तो अब बेहतरीन दो अस्तबल भी तैयार करवाया जा रहा है। असल में नारायण सिंह प्रॉपर्टी और माइनिंग के व्यवसाई हैं। वह बताते हैं कि उनके पास मारवाड़ी नस्ल की दो घोड़ियां भी हैं। इसके बावजूद ये घोड़ा उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने ये भी बताया कि जब से उन्होंने इस घोड़े के बारे में सुना है तब से उसे खरीदने की जुगत में थे। उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि वह अब प्रभात के लिए दो बेहतरीन अस्तबल भी तैयार करवा रहे हैं। इनमें से एक उसके आराम करने के लिए कवर्ड होगा और दूसरा उसके टहलने के लिए खुला हुआ होगा। ऐसा कहना है विशेषज्ञ का


उसकी तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि प्रभात बेहद सुंदर और चमकीला घोड़ा है। ऐसा काफी कम देखने को मिलता है। ऐसे में इसको खरीदने के लिए काफी खरीददार मशक्कत में थे। पंजाब का एक बादल परिवार और कुछ अन्य कारोबारी भी इसको लेकर कोशिश कर रहे थे। फिलहाल इन दिनों प्रभात की ट्रेनिंग के लिए फ्रांस की विशेषज्ञ सेंड्रिना यहां आई हुई हैं। घोड़े की खरीद में अहम भूमिका निभाई है विशेषज्ञ डॉ. अजीत सिंह राव ने। उन्होंने बताया कि प्रभात जयपुर के कन्हैया और जोधपुर में बिलाड़ा के पास के रणसी गांव की गणगौर घोड़ी की संतान है। इसके अलावा वह बालोतरा, पुष्कर और अहमदाबाद में हुए अश्व शो का विजेता भी रह चुका है। वैसे बता दें कि महाराणा प्रताप का चेतक घोड़ा भी मारवाड़ी नस्ल का था। उसकी बहादुरी के किस्से तो सभी को याद होंगे।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma