वाउ! फोन अब बोलकर बताएगा कॉल-SMS करने वाले का नाम
आ गया है बोलकर 'कॉलर का नाम' बताने वाला ऐप
आजकल तो कोई आपके साथ हो या न हो लेकिन आपका स्मार्टफोन तो हमेशा ही आपके सबसे नजदीक रहता है। फिर भी कई बार जब आप गाड़ी ड्राइव कर रहे हों या कोई जरूरी काम कर रहे हों तो फोन बजने पर या कोई मैसेज आने पर फोन उठाए बिना ही आप जानना चाहेंगे कि कॉल आखिर किसने की है। उसे तुरंत पिक करना चाहिए या फिर फुर्सत मिलने पर उसे कॉल की जाए। अभी तक तो पता नहीं लेकिन अब बिना अपना फोन पिक करे भी आप इस शानदार एंड्राएड एप्प के द्वारा कॉलर का नाम जान पाएंगे। इस ऐप का नाम है ‘Caller Name Announcer Pro’। यह एप्प हर एक कॉलर का नाम जोर से बोलकर बताएगी। अगर कॉलर या मैसेज भेजने वाले का नाम फोन में सेव न हो तो एप्प कॉलर का नंबर बोलकर बताएगी। सबसे काम की बात तो यह है इस ऐप का प्रो वर्जन फ्री में ही एवेलबल है।
ये टॉप 5 एंटीवायरस आपके स्मार्टफोन के लिए हैं रामबाण, यानि वायरस का बाप भी नहीं बचेगा
ट्रू कॉलर की अब जरूरत नहीं
कॉलर नेम एनाउंसर ऐप में एक और खासियत ये है कि इसमें कॉलर आइडेंटीफिकेशन का भी फीचर है। मतलब यह है कि अब आपको अपने फोन पर ट्रू कॉलर ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।