इस आदमी ने फ्रांस सरकार पर कर दिया केस, क्योंकि उन्होंने उसकी वेबसाइट ही चुरा ली है!
फ्रांस सरकार ने 24 साल पुरानी ट्रैवल वेबसाइट फ्रांस.com को बिना पूछे कर लिया जब्त
Theverge.com की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस की एक 24 साल पुरानी टूर एंड ट्रैवल बुकिंग वेबसाइट फ्रांस डॉट कॉम हाल ही में अचानक बंद हो गई और उसे क्लिक करने पर फ्रेंच गवर्नमेंट की अंग्रेजी वेबसाइट France.fr खुल रही है। ऐसा होने पर फ्रांस.com के मालिक जीन-नोएल फ्राइडमैन को बड़ा झटका लगा, क्योंकि वो वेबसाइट ही उनका मेन बिजनेस था। साइट बंद होने से उनका पूरा कारोबार ही चौपट हो गया है। बाद में Frydman को पता चला कि उनकी वेबसाइट किसी और ने नहीं बल्कि फ्रांस सरकार ने जब्त कर ली है, वो भी बिना परमीशन के। फ्रांस में जन्मे अमेरिकी नागरिक Frydman ने अपनी वेबसाइट वापस पाने के लिए सरकार पर किया केसअपनी सालों पुरानी बिजनेस वेबसाइट को वापस पाने के लिए अमेरिकी नागरिक जीन-नोएल फ्राइडमैन ने अमेरिकी फेडरल कोर्ट में फ्रांस सरकार के खिलाफ केस कर दिया है। यह केस फ्रांस सरकार, फ्रांस के विदेश मंत्री और वहां की टूरिज्म एजेंसी के खिलाफ किया गया है। Theregister.co.uk के मुताबिक Frydman ने कोर्ट में यह दावा किया है कि फ्रांस सरकार ने उसकी 24 साल पुरानी बिजनेस वेबसाइट हथिया ली है, जिसके कारण उसका व्यापार चौपट हो गया है। इसलिए फ्रांस सरकार उसका वेबसाइट डोमेन उसे वापस दे, ताकि उसका व्यापार फिर से चल सके।
फेसबुक ही नहीं टि्वटर ने भी बेचा अपने यूजर्स का डेटा! हुआ चौंकाने वाला खुलासा