दहेज को लेकर घरेलु हिंसा की खबरें आपने बहुत सुनी होंगी। ऐसे में कई महिलाएं परिस्‍थितियों से हार मान जाती हैं और कुछ उनका सामना करते-करते दम तोड़ देती हैं। हां एक बात जरूर है कि इन दोनों में से भले ही किसी एक रास्‍ते पर पहुंच जाएं ये महिलाएं लेकिन अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस नहीं लौट पातीं। इन दिनों की दर्द और चुभन उन्‍हें जिंदगी भर सताता है। इसके बावजूद आज यहां आपको एक ऐसी आयशा की कहानी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी जिंदगी में घरेलु हिंसा के नाम पर बहुत कुछ दर्दनाक सहा लेकिन हार नहीं मानी। आज आलम ये है कि अपनी उस जिंदगी से बचकर निकली आयशा खुद को मर्दों की बनाई दुनिया में रहने लायक बना रही है। कुछ ऐसा कर रही है जो न सिर्फ भारत की बल्‍कि दुनिया भर की औरतों के लिए एक मिसाल होगा। आइए जानें आयशा की कहानी के बारे में।

ऐसे शुरू हुई जिंदगी
मैसूर में रहने वाली 18 साल की आयशा। आयशा की शादी आंध्रप्रदेश में रहने वाले उसकी उम्र से काफी बड़े एक आदमी से हुई। शादी के बाद उसको एक दिन भी सुकून का नहीं मिला। हर दिन उसके ससुराल वाले उसको दहेज के लिए तंग करते थे। मारते तक थे। सिर्फ यही नहीं जब वो पहली बार प्रेग्नेंट हुई, तो उसके ससुराल वालों ने मिलकर उसका अबॉर्शन करा दिया। उसको मिलने वाली प्रताड़नाएं यहीं खत्म नहीं हुईं। एक दिन उसके पति ने उसके साथ कुछ ऐसा किया जो शायद ही कोई अपनी पत्नी के साथ करता हो।
आयशा के पति ने उसे झूठ बोलकर फंसाया
आयशा का पति उसको ये कहकर घर से बाहर ले गया कि उसके लिए एक नौकरी है। ये सुनकर आयशा उसके साथ चल तो दी, लेकिन मौके पर पहुंचकर उसको मालूम पड़ा कि वहां उसके लिए कोई नौकरी नहीं थी, बल्कि उसका पति उसको बेचने के लिए वहां लाया था। आयशा ने अपनी इस दर्दनाक कहानी को एक वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है।
पढ़ें इसे भी : लंदन की स्कूल गर्ल ने रेलवे ट्रैक पैदल किया पार तो वो हो गई वायरल! यहां तो हजारों लोग ऐसा करते हैं फिर?
ऐसा बताया आयशा ने
वीडियो में आयशा ने बताया है कि उसके पति राजीव ने उसको 10,000 रुपये में बेच दिया। ठीक उसी तरह, जैसे कोई किसी जानवर को बेचता है। वहां उसे बेचकर पैसे लेने के बाद वो वहां से चला गया और फिर कभी लौटकर वापस नहीं आया। वहां उसके साथ जो कुछ हुआ उसको वीडियो में सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
पढ़ें इसे भी : दुनिया के कुछ मशहूर लोगों के ये एक्सप्रेशन देख कर हंस पड़ेंगे आप
यहां उसके साथ होता था ये
वीडियो में आयशा ने बताया कि हर रोज वहां करीब पांच से छह लोग बतौर कस्टमर उसके पास आते और उससे जबरदस्ती करते। वह अगर उनके साथ सहमत नहीं होती तो वे उसको बांधकर मारते थे और जबरदस्ती करते थे। कई बार उसने वहां से भागने की भी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। आयशा कहती हैं कि वो अपने पेरेंट्स से बहुत खफा हैं। उन्होंने उन्हें एक ऐसी जिंदगी दे दी कि वो न तो जी पा रही थीं और न मर ही पा रही थीं।           
पढ़ें इसे भी : शॉकिंग: सीढ़ियों से उतरती महिला को लड़के ने पीछे से मारी लात, कर दी ऐसी हालत
एक कस्टमर ने ही की इनकी मदद
फिर दो महीने बाद एक दिन वो बताती हैं कि बतौर कस्टमर उनके पास एक शख्स आया। आयशा ने जब उनसे जबरदस्ती न करने की प्रार्थना की तो उन्होंने उसकी कहानी सुनी। उसके बाद कानूनी स्तर पर उन्होंने उसकी वहां से निकलने में मदद की और उस जगह को भी सील करा दिया। अब आयशा एक शेल्टर होम में रहती हैं। यहां रहकर वो बॉक्सिंग और सेल्फ डिफेंस की प्रैक्टिस भी कर रही हैं।

 


अब ऐसा चाहती हैं आयशा
इसके साथ ही साथ आयशा यहां रहकर पढ़ाई भी करती हैं। उनका कहना है कि वो अब खूब पढ़ाई करके आईपीएस ऑफीसर बनना चाहती हैं। एक ऐसी आईपीएस ऑफीसर जिसकी जिंदगी से और औरतें प्रेरणा लें। प्रेरणा कभी हार न मानने की, कभी गलत के आगे न झुकने की।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma