गिफ्ट में मिलेंगी ये चीजें तो बदल जाएगी आपकी किस्मत
1 . हिन्दू शास्त्रों में हाथी का बहुत अहम रोल बताया गया है। कहते हैं कि वह गृहस्थी, परिवार और दाम्पत्य में खुशियां ही खुशियां लेकर आता है। सिर्फ यही नहीं ये भी कहते हैं कि जिस घर में हाथी आता है वहां सौभाग्य और ऐश्वर्य का वास हो जाता है। आप भी अगर वास्तु पर विश्वास करते हैं तो सामने वाले को तोहफे में किसी भी धातु का हाथी दीजिए। कहते हैं कि परिवार में अगर किसी को धातु का हाथी मिलता है तो वो मुखिया की आमदनी बढ़ाता है। 2 . अब अगर आपको गिफ्ट करने के लिए कोई धातु का हाथी न मिले तो आप हाथी की तस्वीर या कोई पेंटिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं। पोस्टर का ये हाथी परिवार की खुशियों को बढ़ाएगा।
3 . इसके अलावा आपको बाजार में अगर ऐसी कोई गणेश जी की प्रतिमा मिल जाए जो आगे और पीछे दोनों तरफ से दिखती हो, तो उसे तोहफे में दीजिए। ये तोहफा सामने वाले के घर पर सौभाग्य लाता है। आपको ये तोहफा अगर मिलता है तो आप इसे घर के मुख्य द्वार पर स्थापित करें। 4 . एक बात का ध्यान जरूर रखें कि किसी को भी लटकने या टंगने वाले गणेश जी भेंट न करें।