तोहफा लेना किसे पसंद नहीं है। हमें आपको और सबको होगा। दिवाली जन्‍मदिन या कोई भी और अच्‍छा मौका हो हर किसी की नजर टिकी होती है उसके सामने आने वाले पर कि उसके हाथ में भी कोई गिफ्ट है क्‍या। है भी तो उसकी खूबसूरत सी रैपिंग के अंदर कौन सा सरप्राइज छिपा होगा। ये सब जानने के लिए आप भी कितना क्‍यूरियस होते होंगे। वैसे गिफ्ट लेना और देना दोनों ही बहुत बड़ी कला हैं। कहते हैं कि कुछ खास चीजों का गिफ्ट में मिलना काफी शुभ होता है। जानना चाहेंगे आप कि क्‍या चीजें हैं वो जो आपको गिफ्ट में मिलें तो होंगी बहुत शुभ। आइए बताएं...।


1 . हिन्दू शास्त्रों में हाथी का बहुत अहम रोल बताया गया है। कहते हैं कि वह गृहस्थी, परिवार और दाम्पत्य में खुशियां ही खुशियां लेकर आता है। सिर्फ यही नहीं ये भी कहते हैं कि जिस घर में हाथी आता है वहां सौभाग्य और ऐश्वर्य का वास हो जाता है। आप भी अगर वास्तु पर विश्वास करते हैं तो सामने वाले को तोहफे में किसी भी धातु का हाथी दीजिए। कहते हैं कि परिवार में अगर किसी को धातु का हाथी मिलता है तो वो मुखिया की आमदनी बढ़ाता है। 2 . अब अगर आपको गिफ्ट करने के लिए कोई धातु का हाथी न मिले तो आप हाथी की तस्वीर या कोई पेंटिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं। पोस्टर का ये हाथी परिवार की खुशियों को बढ़ाएगा।


3 . इसके अलावा आपको बाजार में अगर ऐसी कोई गणेश जी की प्रतिमा मिल जाए जो आगे और पीछे दोनों तरफ से दिखती हो, तो उसे तोहफे में दीजिए। ये तोहफा सामने वाले के घर पर सौभाग्य लाता है। आपको ये तोहफा अगर मिलता है तो आप इसे घर के मुख्य द्वार पर स्थापित करें। 4 . एक बात का ध्यान जरूर रखें कि किसी को भी लटकने या टंगने वाले गणेश जी भेंट न करें।

Weird Newsinextlive fromOdd News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma