अगर आप ने कभी एब्रॉड जाकर लोगों की सेवा करने के बार में सोचा है या फिर किसी फॉरेन सिटी से इंर्टन करने का ख्‍वाब देख रहे हैं पर आप की जेब इन सब के लिए गवांरा नहीं करती तो यह खबर आप के लिए खुशखबरी हो सकती है। आप लोगों से पूछ सकते हैं कि क्‍या वो आप की यात्रा के लिए फंड एकत्र करेंगे तो यह एक सल्‍यूशन हो सकता है।


ऑनलाइन कंपनी दे रही है ट्रेवल करने का ऑफरएक ऑनलाइन सर्विस ऐसे लोगों को ऑफर कर रही है जो घूमने के इच्छुक हैं और कुछ ऐसे लोगों से जुड़ है जो आप की यात्रा के लिए सहयोग करना चाहते हैं। ऑनलाइन कंपनी FundMyTravel नाम की कंपनी यात्रियों को यह ऑफर दे रही है। कंपनी अपने पर्सनल पेज पर इंर्टनिंग, वालेंट्रिंग और फैमिली इमरजेंसी के लिए आवदेन मांग रही है। जब से साइट शुरु हुई है छह लाख पचास हजार यूरो के साथ कंपनी सैकड़ो लोगों को उनकी यात्रा करवाई है जो वह कभी नहीं कर पाते। उनमें से एक यूएस के ब्रेन लुंग ने बताया वह वियतनाम में आईवीएचक्यू के साथ वालेट्रिंग करने गए थे। होचीमिन सिटी में यह एक छोटे बच्चों का स्कूल है जहां कंपनी बच्चों की स्पेशल जरूरतों को पूरा करती है।यात्रियों को करना पड़ता है लोगों के लिए काम
ब्रेन ने बताया कि मेरी वॉलेन्ट्री सर्विस असमर्थ बच्चों को स्पेशल चाइल्ड केयर देना था चाहे वह किसी भी उम्र के हों। यह सभी बच्चे किसी न किसी सिंड्रोम से पीडि़त थे। वह उनके साथ काम कर के बहुत खुश महसूस कर रहे हैं। उनका पॉजिटिव रवैया मेरे काम को ज्यादा मुश्किल नहीं बना रहा था। उन्हें किसी अन्य बच्चे की तरह ही ध्यान चाहिए था। मैं हर चीज के लिए शुक्रियादा करता हूं। बच्चे फोटो लेने में और एक साथ गाना गाने में बहुत इंज्वाय करते थे। मेरा काम बच्चों को उनके बेड तक ले जाना उन्हें दोपहर का खाना खिलाना उन्हें जूते पहनाना और फूट ब्रेसेस पहनाना और सबसे जरूरी उनका मनोरंजन करना और उन्हें माहोल में बेहतर महसूस करना था।बेबसाइट यात्रा में आने वाले खर्च में करती है मददब्रेन ने बताया कि बेवसाइट् ने उनकी मदद की जिसके चलते वह दोस्तों के जरिए एक हजार यूएस डॉलर जमा कर सके। फैमिली फ्रेंड्स और कलीग्स ने उनके एयर फेयर वीजा और ट्रेवल कॉस्ट का इंतजाम किया। FundMyTravel साइट् के फाउंडर्स ने बताया और बेबसाइट बिजनेस की तरह इसे प्रयोग करती हैं। वह कम्यूनिटी प्रोजेक्ट के जरिए फंडिग करती है और लोगों के ट्रेवल करने के सपने को मुश्किल बनाती हैं। वह सिर्फ फंड एकत्र करने के लिए लोगों को आर्कषित करती हैं। यह बेबसाइट सिर्फ वर्तमान समय में चल रहे कैम्पेन के लिए ही ट्रेवल करने में मदद करती है। यह उन सहायकों को इंडिया फिलीपिंस और ग्वाटामाला में लोगों की सहायता करने के लिए भेजती है।

Posted By: Prabha Punj Mishra