इस बार की दिवाली रही सेफ, प्रदेश में आग की घटनाएं हुईं कम
लखनऊ (ब्यूरो)। हर साल दिवाली से पहले सेफ दिवाली के मैसेज वायरल होते हैं पर, लोगों की लापरवाही के चलते आग की घटनाओं में हर साल बढ़ोत्तरी ही देखी जाती है। लेकिन, इस बार की दिवाली सेफ दिवाली साबित हुई। यूपी 112 के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि प्रदेश भर इस बार पिछले साल के मुकाबले आग की घटनाओं में खासी कमी दर्ज की गई। पुलिस अधिकारी इसके पीछे सुप्रीम कोर्ट द्वारा आतिशबाजी के लिये वक्त तय करने को बता रहे हैं। हालांकि, वजह चाहे जो भी हो लेकिन, यह आंकड़ा सुकून पहुंचाने वाला जरूर है। 40 फीसद की रिकॉर्ड कमी
एडीजी टेक्निकल असीम अरुण के मुताबिक, दिवाली के मौके पर हर साल भारी संख्या में आग की घटनाएं सामने आती हैं। लोग लापरवाही से आतिशबाजी जलाते हैं, नतीजतन आग की घटनाओं में खासकर उसी दिन आग की घटनाओं में यकायक इजाफा हो जाता है। अगर पिछले साल के आंकड़ों पर गौर करें तो दिवाली के दिन पुलिस कंट्रोल रूम को 600 सूचनाएं मिली थीं। जिन पर फायर टेंडर्स ने आनन-फानन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। खास बात यह है कि हर साल इन घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखी जाती थी पर, इस बार दिवाली के मौके पर आग की घटनाओं में 40 फीसद की कमी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि इस बार पूरे प्रदेश में कुल 430 शिकायतें ही दर्ज की गईं जो कि पिछले साल के मुकाबले 170 कम हैं। सुलतानपुर का रिकॉर्ड सबसे बेहतरयूपी 112 में इस बार दर्ज की गई शिकायतों के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि सुलतानपुर ने अपने रिकॉर्ड को सबसे बेहतर संभाला है। जहां पिछली बार सुलतानपुर में 17 आग की घटनाएं हुई थीं वहीं, इस बार यह आंकड़ा महज 1 पर आकर टिक गया। इसी तरह प्रयागराज में जहां पिछली बार 20 आग की घटनाएं हुईं वहीं, इस बार यह संख्या 5 पर जाकर सिमट गई। कानपुर नगर में पिछले साल 26 अग्निकांड हुए लेकिन, इस बार 12 आग की घटनाएं हुईं। वाराणसी में पिछली बार 24 और इस बार 10 जबकि, कुशीनगर में पिछली बार 15 तो इस बार सिर्फ दो आग की घटनाएं दर्ज की गईं। एडीजी असीम अरुण कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने इस बार आतिशबाजी जलाने के लिये रात 8 से 10 का समय तय किया था। लोगों ने इस आदेश का पालन किया, साथ ही आतिशबाजी जलाने में सावधानी बरती, जिसका सुखद परिणाम सबके सामने है।
इन जिलों में आग की घटनाओं में सर्वाधिक कमीजिला 2018 2019 कमीसुलतानपुर 17 1 16प्रयागराज 20 5 15कानपुर नगर 26 12 14वाराणसी 24 10 14कुशीनगर 15 2 13 lucknow@inext.co.in