संयुक्त अरब अमीरात ने प्रदूषण रहित मसदर हाई टेक शहर के बाद मंगल की ओर रुख करने की योजना बनाई है। इससे पूर्व इस बाबत केवल कयास लग रहे थे कि नासा चीन और यूरोपियन स्पेस एजेंसी के अलावा यूएई भी मंगल ग्रह पर बेस बनाने के लिए उत्सुक है। गुरुवार को इसके शुरुआती हिंट्स दिए गए। जिससे साफ हो गया कि उसकी योजना यहां बेस बनाने की नहीं बल्कि एक पूरा विकसित शहर बसाने की है। धरती से वह लोगों को यहां सैर कराने के उद्देश्य पर भी काम कर रहा है।

पहले ही हो चुका था ऐलान
फरवरी महीने में ही यूएई के वाइस प्रेसीडेंट व पीएम तथा दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम और अबू धाबी के शहजादे व यूएई के उप सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 100 साल की इस राष्ट्रीय परियोजना के बारे में ऐलान किया था। यूएई की सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना में विशेषज्ञ अंतरराष्ट्रीय संगठनों और वैज्ञानिक संस्थानों का सहयोग लेगी। गुरुवार को इसी क्रम में आगे की जानकारियां प्रस्तुत की गईं।

बड़ा सवाल: कितना सच होगा दावा
यूएई ने जिस हिसाब से अपने शहरों को ग्र्रूम किया है और इंसानी जीवन को नए आयाम पर पहुंचाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के लिए जाने जाने वाला यह देश परियोजना को लेकर काफी गंभीर है। अभी कई महत्वपूर्ण बातों का खुलासा नहीं किया गया है जैसे कि यहां की कॉलोनी के लिए ऊर्जा जरूरतें कैसे पूरी होंगी, रहने वाले लोगों के लिए पीने का पानी और खाने की क्या व्यवस्था होगी। मगर, यूएई ने गुप्त रूप से इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया है और वो उन सभी फैक्टर्स को सॉर्ट आउट करने की कोशिश कर रहा है जो उसके सामने दिक्कत पैदा कर सकते हैं।  

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra