इस देश ने बनाई सबसे आलीशान सुरंग
17 करोड़ डॉलर में बनी सुरंगजनाब चीन ने सिचुआन-तिब्बत राजमार्ग पर करीब 17 करोड़ डॉलर की लागत से दुनिया की सबसे ऊंची सड़क सुरंग का काम करीब-करीब पूरा कर लिया। इससे तिब्बत तक पहुंचने में दो घंटे कम समय लगेगा। सात किलोमीटर लंबी सुरंग समुद्र स्तर से 6,168 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जो चोल पर्वत की मुख्य चोटी से होकर गुजरती है। अब नही जाना पड़ेगा सिचुआन-तिब्बत राजमार्ग
इस टनल के निर्माण के बाद सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदु से तिब्बत के नगकु तक की दूरी में दो घंटे की कमी आयेगी। इसके बनने के बाद अब किसी को विश्व के सर्वाधिक खतरनाक राजमार्गो में से एक सिचुआन-तिब्बत राजमार्ग से होकर गुजरने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। सिचुआन-तिब्बत राजमार्ग तिब्बत में चीन का पहला राजमार्ग है। इसे 1951 में बना कर तैयार किया गया था। चीन ने हाल ही में शीशे का पुल बनाकर दुनिया को चौंकाया था।
Weird News inextlive from Odd News Desk