आजकल स्मार्टफोन और लैपटॉप में फेस रिकग्‍नीशन टेक्नोलॉजी से डिवाइसेस को लॉक - अनलॉक करने के बारे में हम सभी देख सुन रहे हैं हालांकि अभी भी दुनिया में चीन अमेरिका जैसे देश ही मोबाइल फोन के अलावा फेस रिकग्‍नीशन टेक्नोलॉजी का इस्‍तेमाल सीसीटीवी सिस्‍टम में भी ठीक से कर पा रहे हैं। इसी बीच एक कंपनी ऐसी फेस रिकग्‍नीशन टेक्नोलॉजी आई है जो इंसानों की नहीं बल्कि गाय-भैंसों का फेशियल रिकग्निशन करके उनकी जिंदगी संवारने का काम करने जा रही है। चलिए जरा हम भी तो जानें कि ये फेस रिकग्‍नीशन टेक्नोलॉजी कैसे करेगी गाय भैंसों का कल्‍याण।

फेस रिकग्निशन तकनीक से बेहतर बनेगी गायों की जिंदगी

स्मार्ट फोन और लैपटॉप में फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी को आए हुए कुछ साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी यह तकनीक सक्सेसफुल तरीके से डिवाइसेस में काम नहीं करती और यह ट्रायल लेवल पर ही चल रही है। हालांकि चाइना अपनी सबसे हाईटेक फेस रिकग्नीशन टेक्नोलॉजी के साथ पूरे देश में कई करोड़ कैमरे लगवा रही है, जो भीड़ में से किसी भी अपराधी को पहचान सकेंगे। खैर चाइना को छोड़ देते हैं और बताते हैं, आयरलैंड की एक कंपनी के बारे में तो अपनी खास फेस रिकग्नीशन टेक्नोलॉजी की मदद से डेयरी में रहने वाली गायों की पहचान कर उनकी जिंदगी को भी बेहतर बनाना चाहती है। आयरिश कंपनी Cainthusअपनी अनोखी फेस रिकग्निशन तकनीक को दुनिया भर की डेरी फॉर्म में पहुंचाना चाहती है


सेल्फ ड्राइविंग कार भूल जाइए अब अब तो सेल्फ ड्राइविंग चप्पलें लेकर आ गई है ये कंपनी


हवाई जहाज सफेद ही क्यों होते हैं? वजह हैं इतनी सारी, जो हमने भी नहीं सोची थीं

इस नई टेक्नोलॉजी को लेकर कारगिल कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि जानवरों के फेस रिकग्निशन की यह हाईटेक तकनीक डेयरी उद्योग में क्रांति ला सकती है, क्योंकि इसके द्वारा किसी भी डेरी में मौजूद हर एक जानवर की सही पहचान होगी और उसके शरीर और उसके स्वास्थ्य में हो रहे तमाम बदलावों को समझा जा सकेगा। यानि कि अब डेयरी फार्म कंपनियां अपने जानवरों का बेहतर ख्याल रखकर अपनी प्रोडक्टिविटी में जबरदस्त सुधार कर पाएंगी।


चाइनीज पुलिस ऑफिसर्स के ये सनग्लासेस सेकेंडों में पहचान लेते हैं हर अपराधी को, वैसे ये चश्में इंडियन पुलिस को कब मिलेंगे?

Posted By: Chandramohan Mishra