इंडोनेशिया के एक गांव में काफी अजीबोगरीब प्रथा है। यहां के लोग किसी इंसान के मरने के बाद उसे दफनाने या जलाने के बजाए अपने साथ घर पर रखते हैं। यह परंपरा सालों पुरानी है और पीढ़ी दर पीढ़ी लोग लाशों के साथ ही जिदंगी बिता रहे हैं।



लाश के साथ जीते हैं जिंदगी
यहां लोग अपने घरवालों की मृत्यु हो जाने पर लाश को अपने साथ ही रखते हैं। यही नहीं इन लाशों की रोजमर्रा की जिंदगी भी आम लोगों की तरह होती है।

केमिकल डालकर बचाया जाता है सड़ने से
किसी लाश को ज्यादा दिनों तक घर पर नहीं रखा जा सकता है लेकिन तोरजा गांव के लोग किसी केमिकल के जरिए इन लाशों को सुरक्षित रखते हैं।

मरने पर जश्न
यहां एक मान्यता है कि इंसान कभी मरता नहीं है। इसीलिए ये लोग मरने पर गम के बजाए उत्सव मनाते हैं।
image source : dailymail.co.uk

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari